|
मैडोना पर नज़र रखेंगे मानवाधिकार समूह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप स्टार मैडोना ने उच्च न्यायालय के उस निर्णय को स्वीकार कर लिया है जिसके तहत मलावी के मानवाधिकार संगठन उन पर एक अफ्रीकी बच्चे को गोद लेने के मामले में नज़र रखेंगे. मैडोना ने अभी हाल में ही मलावी में एक बच्चे को गोद लिया था और यह पूरा मामला विवादों के घेरे में आ गया था क्योंकि कुछ अफ़्रीकी संस्थाओं का कहना था कि मैडोना किसी अफ़्रीकी देश में नहीं रहती इसलिए उन्हें अफ्रीकी बच्चा गोद लेने का क़ानूनी अधिकार नहीं है. मैडोना के इस बच्चे को गोद लेने पर आपत्ति जाहिर कर रहे इन संगठनों ने एचआरसीसी नाम का एक गठबंधन भी बनाया था. अब इस मामले में अदालत का यह निर्णय आने के बाद मलावी के 67 संगठनों का गठबंधन इस मामले में हो रही न्यायिक समीक्षा में भाग ले सकेगा. इसी वर्ष अक्टूबर में अमरीकी गायिका मैडोना को डेविड बांडा नाम के इस बच्चे को अगले 18 महीने तक अपने साथ रखने और बच्चे को मलावी से बाहर ले जा सकने की अंतरिम अनुमति मिल गई थी. न्यायालय के आदेश के तहत कहा गया था कि डेविड अगले 18 महीने मैडोना के साथ रहेगा और इस दौरान मलावी के अधिकारी उन पर नज़र रखेगे. चिंता दरअसल ये मानवाधिकार संगठन इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं मलावी सरकार मैडोना जैसी ख्याति प्राप्त शख्सियतों के संदर्भ में तेज़ी से फैसला देने के प्रयास में क़ानून पहलुओं की अनदेखी न कर दें. इस 14 महीने के अफ्रीकी बच्चे को गोद लेने का मामला सामने आने के बाद ही दुनियाभर में बहस का मुद्दा बन गया था. हालांकि मैडोना ने गोद लेने के इस मामले में क़ानूनी प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए धन-सम्पत्ति और अपनी प्रतिष्ठा का प्रयोग करने से इनकार किया है. विवादों से घिरी रहने वाली मैडोना के वकील ऐलेन चिनूला का कहना है, "हम गोद लेने की प्रक्रिया में क़ानून का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि गोद लेने के इस मामले को प्रयोग के तौर पर देखा जा सकता है और इससे एक देश से दूसरे देश में बच्चा गोद लिए जाने के मुद्दे पर एक दिशा-निर्देश तय करने में मदद मिल सकती है. उधर इस बच्चे के पिता ने समाचार एजेंसी एपी से कहा है कि वो आशा करते हैं कि इस मामले से क़ानून में कुछ संशोधन किए जा सकेंगे जिसके बाद विदेशी लोग मलावी बच्चों को आसानी से गोद ले सकेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें विवादित शो में मैडोना का पोप को निमंत्रण06 अगस्त, 2006 | पत्रिका सलीब पर टँगने वाले दृश्य के लिए निंदा03 अगस्त, 2006 | पत्रिका मैडोना चाहती हैं कैमरे के पीछे रहना27 नवंबर, 2005 | पत्रिका पॉप स्टार मैडोना का नया प्यार20 जुलाई, 2005 | पत्रिका मैडोना के कार्यक्रम पर नज़र रखी जाएगी16 अगस्त, 2006 | पत्रिका गोद लेना मैडोना के गले की हड्डी बनी16 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका कम नहीं हो रही है मैडोना की मुसीबत22 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका मीडिया से नाराज़ है मैडोना25 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||