|
कम नहीं हो रही है मैडोना की मुसीबत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप स्टार मैडोना ने मलावी के जिस बच्चे को गोद लिया है उसके पिता यूहेन बंडा ने पूरी प्रक्रिया पर नया बयान दिया है. यूहेन बंडा ने कहा है कि अगर उन्हें पता होता कि उनके बच्चे को हमेशा के लिए उनसे अलग कर दिया जाएगा तो वे पूरी प्रक्रिया के लिए सहमति नहीं देते. बच्चे के पिता योहेन बंडा ने रॉयटर्स से कहा है कि मैडोना ने उनसे ये पूछा था कि क्या वे उनके बच्चे की देखभाल कर सकती हैं. मैडोना ने हाल ही में एक साल के मलावी बच्चे डेविड को गोद लिया था. बच्चे के पिता ने पिछले हफ़्ते एक ब्रितानी अख़बार से कहा था कि 'बच्चे को गोद देना एक मुश्किल फ़ैसला था और उन्हें बच्चे की याद आएगी लेकिन ये डेविड के भले' के लिए है. विवाद मैडोना के बच्चा गोद लेने की क़ानूनी प्रक्रिया पर विवाद चल रहा है. कुछ अफ़्रीकी संस्थाओं का कहना है कि मैडोना किसी अफ़्रीकी देश में नहीं रहती इसलिए उन्हें अफ्रीकी बच्चा गोद लेने का क़ानूनी अधिकार नहीं है. मैडोना के पति गायक गाय रिची को बच्चा गोद लेने का अंतरिम क़ानूनी अधिकार न्यायालय ने दे दिया है. मलावी में हाई कोर्ट इस बारे में शुक्रवार को सुनवाई करेगा. मैडोना की वेबसाइट पर कहा गया है कि 18 महीने की समीक्षा के बाद वे मलावी बच्चे को स्थाई तौर पर गोद लेना चाहती हैं. मलावी के नौ लाख अनाथ बच्चों की सहायता के लिए मैडोना ने 15 करोड़ रुपए देने का वचन दिया है. 48 वर्षीया मैडोना के पहले से ही रोक्को और लाउरडेस नाम के दो बच्चे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें गोद लेना मैडोना के गले की हड्डी बनी16 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका मैडोना के कार्यक्रम पर नज़र रखी जाएगी16 अगस्त, 2006 | पत्रिका सलीब पर टँगने वाले दृश्य के लिए निंदा03 अगस्त, 2006 | पत्रिका क्रॉस पर क्यों लटकी वह?22 मई, 2006 | पत्रिका मैडोना चाहती हैं कैमरे के पीछे रहना27 नवंबर, 2005 | पत्रिका पॉप स्टार मैडोना का नया प्यार20 जुलाई, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||