|
'बेटी के लिए बाबुल ने गाया ख़ास गीत' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमिताभ बच्चन ने वैसे तो कई फ़िल्मों में गाना गाया है. लेकिन हाल ही में आने वाली फ़िल्म बाबुल में भी उनके गाने की ख़ूब चर्चा है. फ़िल्म में बाबुल यानी एक पिता की भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू रानी मुखर्जी के लिए जो गाना गाया है, वह काफ़ी असरदार है. पिछले महीने मुंबई में जब फ़िल्म का म्यूज़िक रिलीज़ हुआ तो उसमें अमिताभ बच्चन के गाने नहीं थे. जिसे लेकर कई सवाल भी उठे. लेकिन निर्देशक रवि चोपड़ा ने बताया कि म्यूज़िक रिलीज़ की तारीख़ तय थी और अमिताभ वाला गाना पूरी तरह तैयार नहीं हुआ था. इस कारण ऐसा हुआ. अब लंदन में फ़िल्म के प्रोमोशन के दौरान बाबुल का नया म्यूज़िक सीडी रिलीज़ हुआ और इसमें अमिताभ बच्चन के गाए गाने भी हैं. संगीत पर काम इस मौक़े पर निर्देशक रवि चोपड़ा के अलावा अमिताभ बच्चन और जॉन अब्राहम भी मौजूद थे. अमिताभ ने बताया कि कैसे उन्होंने फ़िल्म के संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के साथ मिलकर गाना तैयार करवाया.
अमिताभ ने बताया, "मैं और आदेश श्रीवास्तव कई दिन लगातार बैठकर इस पर चर्चा करते थे और फिर एक दिन संगीत बन ही गया." उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा नहीं है कि वे पहली बार फ़िल्म की संगीत तैयार करने में इतनी सक्रियता से जुड़े है और इससे पहले भी उन्होंने रंग बरसे और बागबाँ के होली गाने का संगीत तैयार करने में अपनी भूमिका निभाई थी. अमिताभ बच्चन ने उम्मीद जताई कि बाबुल भी बॉक्स ऑफ़िस पर बागबाँ जैसा कमाल कर पाएगी. उन्होंने कहा कि वे बीआर फ़िल्म्स से जुड़कर काफ़ी ख़ुश हैं, जो फ़िल्म निर्माण में 50वाँ साल पूरा कर रही है. अमिताभ ने यह भी जानकारी दी कि यह फ़िल्म विधवा विवाह जैसे गंभीर मुद्दे से जुड़ी हुई है और बड़ी ख़ूबसूरती से बनाई गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें मैडोना पर नज़र रखेंगे मानवाधिकार समूह02 दिसंबर, 2006 | पत्रिका करोड़ों से खेलने वालों का दिल02 दिसंबर, 2006 | पत्रिका लंदन में तमिल साहित्य का भंडार30 नवंबर, 2006 | पत्रिका किडमैन को सबसे ज़्यादा पैसे30 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'धूम-2 पुरानी कहानी का दोहराव नहीं'29 नवंबर, 2006 | पत्रिका कभी नायक तो कभी 'खलनायक' 28 नवंबर, 2006 | पत्रिका अभिषेक-ऐश्वर्या ने एकसाथ पूजा की27 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'जेनिफ़र मुझे अगले जन्म में भी मिलेंगी'26 नवंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||