BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 नवंबर, 2006 को 20:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'धूम-2 पुरानी कहानी का दोहराव नहीं'

धूम-2
निर्देशक संजय गढ़वी का कहना है कि फ़िल्म की कहानी में दोहराव नहीं है
रिलीज़ से पहले ही चर्चा में रही धूम-2 अब बड़े पर्दे पर है. फ़िल्म के निर्देशक संजय गढ़वी कहते हैं कि यह अलग तरह की फ़िल्म है जिसमें पुरानी कहानी को नहीं दोहराया गया है.

यशराज बैनर तले बनी इस फ़िल्म में ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के साथ हॉटबेब बिपाशा बासु भी हैं.

 अभिषेक के व्यक्तित्व में काफी निखार आया है. समय के साथ उनके अभिनय में और ज़्यादा गंभीरता आई है और ये बात आप फ़िल्म देखकर महसूस भी करेंगे
संजय गढ़वी

बीबीसी से बातचीत में फ़िल्म के निर्देशक संजय गढ़वी ने कहा कि धूम-2 बनाते समय उन्होंने इस बात का ख्याल रखा कि फ़िल्म पूरी तरह से अलग दिखे,कहीं से कोई दोहराव नज़र न आए.

वो कहते हैं, "मेरी पूरी कोशिश थी कि एक शानदार फिल्म बननी चाहिए."

ख़ास तैयारी

फ़िल्म को देखकर आपको आसानी से अंदाजा लग जाएगा कि सभी कलाकारों ने अपने 'बॉडी लैंग्वेज' पर ख़ास तौर पर काम किया है.

संजय कहते भी हैं," फ़िल्म के सारे कलाकारों ने अपने रोल के मुताबिक अपने को तैयार किया. इसके लिए उन्होंने जमकर जिम किया,साथ ही किरदार के मुताबिक अपने बॉडी लैंग्वेज पर काफी काम किया."

धूम-2

फ़िल्म में ऋतिक और ऐश्वर्या की जोड़ी काफ़ी जम रही है,इसके बारे में पूछने पर संजय जवाब देते हैं, "दोनों प्रोफेशनल हैं, रोल चाहे जैसा हो दोनो उसमें पूरी तरह से समा जाते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि रोल पॉजिटिव या निगेटिव है. ऋतिक ने पहले भी कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं."

फिल्म में ऐश्वर्या के पहनावे पर भी काफ़ी चर्चा हुई. संजय कहते हैं, "देखिए,ऐश ने फिल्म में अपने किरदार के मुताबिक ये कपड़े पहने हैं. इसमें कोई ऐसी बात नहीं है जिस पर बहस हो सके."

फर्क

धूम-2 में अभिषेक बच्चन ने जय दीक्षित की भूमिका निभाई है. यही रोल उन्होंने धूम-1 में भी किया था.

तो इस बार उनकी भूमिका में क्या फर्क है, इस पर संजय कहते हैं, "अभिषेक के व्यक्तित्व में काफी निखार आया है.समय के साथ उनके अभिनय में और ज़्यादा गंभीरता आई है और ये बात आप फ़िल्म देखकर महसूस भी करेंगे."

धूम-2

धूम-2 में ऋतिक ने कई शानदार स्टंट किए हैं, तो क्या इन्हें शूट करते समय कोई परेशानी हुई. संजय कहते हैं," जब हम शूटिंग कर रहे थे तो थोड़ी मुश्किल तो हुई लेकिन जैसा मैने आपको पहले बताया कि ऋतिक एक प्रोफेश्नल हैं. उन्होंने इन मुश्किल लगने वाले दृश्यों में भी शानदार ढंग से काम किया."

फिल्म का गाना 'क्रेजी किया रे’ को ख़ास तौर पर पसंद किया जा रहा है. इस गाने के बारे में वे कहते हैं," ये एक ट्यून थी जिस पर हमने फ़िल्म की शूटिंग शुरु होने से पहले ही गाना तैयार कर लिया था.हमें पूरा भरोसा था कि ये गाना लोगों को अच्छा लगेगा."

संजय को पूरा भरोसा है कि धूम-2 लोगों को पसंद आएगी.

धूम-2 की तस्वीरेंधूम-2 की तस्वीरें
नई फ़िल्म धूम-2 की तस्वीरें देखिए...
फ़िल्म महोत्सव, गोवा
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की तस्वीरें.
रज़ा मुरादफ़िल्म की शूटिंग
बिहार में भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग की झलकियाँ.
इससे जुड़ी ख़बरें
बिग बी को एक और उपाधि
04 नवंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>