|
बिग बी को एक और उपाधि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली विश्वविद्यालय ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की है. अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की उपाधि हासिल की है. उन्होंने कहा कि डॉक्ट्रेट की उपाधि पाकर वो वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना था कि साथ ही यह हमारे जीवन में सिनेमा के महत्व को दर्शाती है. अमिताभ बच्चन का कहना था कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी के अहम साल दिल्ली विश्वविद्यालय में बिताए. अमिताभ हिंदी फ़िल्म जगत के स्तंभों में से एक हैं और बढ़ती उम्र के साथ उनकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है. अमिताभ बच्चन को इसी वर्ष जुलाई में हिंदी फिल्म जगत में योगदान के लिए ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी ने कला में डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की थी. यूनीसेफ़ के सदभावना राजदूत अमिताभ को लेस्टर के डी मांटफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित एक समारोह में इस उपाधि से सम्मानित किया गया था. सफ़र अमिताभ बच्चन ने सौ से ज़्यादा हिंदी फ़िल्मों में काम किया है और पिछले 30 साल से ज़्यादा समय से वे हिंदी फ़िल्मों में अभिनय के बेताज बादशाह रहे हैं. अमिताभ बच्चन को बीबीसी के एक सर्वे में सहस्राब्दि का सबसे बड़ा अभिनेता माना गया है.
उन्होंने एक लंबा सफ़र तय किया है. ये शायद कम लोग ही जानते हैं कि फ़िल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष करना पड़ा था. कई कोशिशों और विफलताओं के बाद उन्हें पहली कामयाबी 'ज़ंजीर' के रुप में मिली. इस फ़िल्म ने न सिर्फ़ कामयाबी के नए रिकॉर्ड बनाए, बल्कि अमिताभ को एक नई छवि भी दी. ये छवि थी एंग्री यंग मैन की छवि. इस छवि के सहारे वे कामयाबी की नई सीढ़ियाँ चढ़ते गए. इस सफ़र के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए. एक मौक़ा तो ऐसा आया कि फ़िल्म शूटिंग के दौरान लगी चोट उनके लिए जान का ख़तरा बन गई. 1990 के दशक में ख़ुद से आधी उम्र की नायिकाओं के साथ नायक की भूमिकाएं करने के लिए अमिताभ बच्चन की आलोचना भी हुई. उसके कुछ समय बाद अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम के साथ टेलीविज़न की दुनिया में क़दम रखा और एक नई कामयाबी हासिल की. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||