|
अमिताभ स्वस्थ होकर सेट पर लौटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमिताभ बच्चन बीमारी के बाद चार महीने तक आराम करके अब काम पर लौट आए हैं. पिछले वर्ष नवंबर में बड़ी आँत में सूजन की शिकायत के बाद अमिताभ बच्चन को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 63 वर्षीय बिग बी ने मुंबई एक स्टूडियो में अपनी आने वाली फ़िल्म 'कभी अलविदा न कहना' की शूटिंग सोमवार से शुरू की. 1970 के दशक में फ़िल्मी करियर की शुरूआत करने वाले बच्चन 100 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय कर चुके हैं लेकिन उन्होंने उम्र के साथ रफ़्तार धीमी करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं बल्कि वे तेज़ी से काम करते जा रहे हैं. पिछले वर्ष उन्होंने 11 फ़िल्मों में अभिनय किया था. अमिताभ इस सप्ताह तीन फ़िल्मों की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, उनकी बीमारी की वजह से 12 फ़िल्मों का काम रूक गया था. इसके अलावा टीवी पर आने वाला उनका लोकप्रिय कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' भी बंद हो गया था. सेट पर मौजूद मेकअप मैन दीपक सावंत ने कहा, "वे सुबह सेट पर आए तो काफ़ी जोश में थे." 'कभी अलविदा न कहना' के बाद अमिताभ 'गंगा' और 'बाबुल' फ़िल्मों की भी शूटिंग करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर01 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन अमिताभ बच्चन को कोलाइटिस29 नवंबर, 2005 | मनोरंजन अमिताभ मुंबई के अस्पताल में भर्ती28 नवंबर, 2005 | मनोरंजन अमिताभ ने जन्मदिन नहीं मनाया 11 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन अमिताभ बच्चन की टीवी पर वापसी05 अगस्त, 2005 | मनोरंजन बॉलीवुड को हॉलीवुड की ज़रूरत: अमिताभ14 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन अमिताभ का जादू सर चढ़कर बोला17 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||