BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 नवंबर, 2005 को 14:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमिताभ बच्चन को कोलाइटिस
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को सोमवार रात को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया
मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल के हवाले से बताया गया है कि फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को 'कोलाइटिस' नामक आँत की बीमारी की शिकायत है.

हिंदी फ़िल्मों के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को सोमवार को पेट में दर्द के बाद दिल्ली के एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया था जहाँ उनकी जाँच की गई.

वहाँ से जाँच पूरी होने के बाद 63 वर्षीय अमिताभ को मुंबई ले जाया गया जहाँ उनको बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल के प्रवक्ता नरेंद्र त्रिवेदी ने समाचार एज़ेंसी पीटीआई को बताया कि अमिताभ बच्चन की तमाम चिकित्सकीय जाँचों में पाया गया है कि उनको कोलोन या बड़ी आंत में सूजन की शिकायत हो गई है.

उन्होंने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है.

त्रिवेदी के मुताबिक मंगलवार की रात अमिताभ के परिवारिक डॉक्टर, जयंत बरवे उनकी जाँच करेंगे और इसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि उनका इलाज अस्पताल में जारी रखा जाए या फिर उन्हें घर जाने की इजाज़त दे दी जाए.

सूत्रों के मुताबिक तबतक बच्चन अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में ही रहेंगे.

अमिताभ बच्चन अपने स्वर्गीय पिता हरिवंश राय बच्चन की जयंती के अवसर पर अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश गए हुए थे.

उन्होंने वहाँ एक समारोह में हिस्सा लिया लेकिन पेट दर्द के बाद उन्हें सोमवार सुबह साढ़े दस बजे दिल्ली के एस्कोर्ट्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

डॉक्टरों ने वहाँ कई घंटों तक उनकी जाँच की जिसके बाद उनको छुट्टी दे दी गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमिताभ ने जन्मदिन नहीं मनाया
11 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन
अमिताभ का जादू सर चढ़कर बोला
17 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>