BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 अप्रैल, 2005 को 08:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में अमिताभ की फ़िल्मों का फ़ेस्टिवल
ब्लैक
अमिताभ की ताज़ा तरीन फ़िल्म ब्लैक भी दिखाई जाएगी
अमिताभ बच्चन की फ़िल्मों का एक समारोह न्यूयार्क में चल रहा है.

लिंकन सेंटर में 8 से 19 अप्रैल तक चलने वाले इस समारोह में अमिताभ बच्चन के फ़िल्मी जीवन की तेरह फ़िल्में दिखाई जा रही हैं.

इस समारोह में बॉलीवुड के 62 वर्षीय महानायक की चार दशकों में की गईं 140 फ़िल्मों की झलकियाँ भी दिखाई जाएँगीं.

1970 में बनी फ़िल्म ‘आंनद’ से इस समारोह की शुरुआत होगी और 15 अप्रैल को अमिताभ बच्चन इस समारोह में शामिल होंगे.

1999 में बीबीसी की वेबसाइट की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में अमिताभ बच्चन को ‘शताब्दी का सितारा’ घोषित किया गया था.

लिंकन सेंटर की कार्यक्रम अधिकारी उमा डि कुन्हा का कहना है कि “यह समारोह आम अमरीकी नागरिक को बॉलीवुड और अमिताभ बच्चन से रुबरु करवाएगा”.

उन्होंने बताया कि “हम उनकी और कई फ़िल्में भी यहाँ लाना चाहते थे लेकिन कुछ प्रोड्यूसरों द्वारा प्रिंट देने से इनकार कर देने के कारण हम ऐसा नहीं कर पाए”.

उमा का मानना है कि “एक और चुनौती फ़िल्मों के ‘सबटाइटल्स्’ देने की थी जिसके लिए हमने जया बच्चन के साथ बैठकर बड़ी मेहनत से इस काम को अंजाम दिया.

इस फ़िल्म समारोह में ज़ंजीर, अमर अकबर एंथनी, अभिमान, ख़ाकी, अक्स, नमक हलाल, देव, आँखें, सौदागर, अग्निपथ, सत्ते पे सत्ता और अमिताभ बच्चन की हाल ही की फ़िल्म ब्लैक दिखाई जाएगी.

अमिताभ बच्चन के जीवन पर एक वृत चित्र भी इस समारोह में दिखाया जाएगा.

इससे पहले लिंकन सेंटर में निर्देशक ऋत्विक घटक और प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आज़मी की फ़िल्मों के समारोह भी आयोजित किए जा चुके हैं.

अमिताभ बच्चनउबरे बिग बी
बिग बी ने अपने इकसठवें जन्मदिन पर अपनी कंपनी के उबरने की घोषणा की.
जयाजया बनीं डॉ. मुक्ता
जया बच्चन को डॉक्टर मुक्ता के रूप में उनके अभिनय के लिए वाहवाही मिल रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>