|
अमरीका में अमिताभ की फ़िल्मों का फ़ेस्टिवल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमिताभ बच्चन की फ़िल्मों का एक समारोह न्यूयार्क में चल रहा है. लिंकन सेंटर में 8 से 19 अप्रैल तक चलने वाले इस समारोह में अमिताभ बच्चन के फ़िल्मी जीवन की तेरह फ़िल्में दिखाई जा रही हैं. इस समारोह में बॉलीवुड के 62 वर्षीय महानायक की चार दशकों में की गईं 140 फ़िल्मों की झलकियाँ भी दिखाई जाएँगीं. 1970 में बनी फ़िल्म ‘आंनद’ से इस समारोह की शुरुआत होगी और 15 अप्रैल को अमिताभ बच्चन इस समारोह में शामिल होंगे. 1999 में बीबीसी की वेबसाइट की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में अमिताभ बच्चन को ‘शताब्दी का सितारा’ घोषित किया गया था. लिंकन सेंटर की कार्यक्रम अधिकारी उमा डि कुन्हा का कहना है कि “यह समारोह आम अमरीकी नागरिक को बॉलीवुड और अमिताभ बच्चन से रुबरु करवाएगा”. उन्होंने बताया कि “हम उनकी और कई फ़िल्में भी यहाँ लाना चाहते थे लेकिन कुछ प्रोड्यूसरों द्वारा प्रिंट देने से इनकार कर देने के कारण हम ऐसा नहीं कर पाए”. उमा का मानना है कि “एक और चुनौती फ़िल्मों के ‘सबटाइटल्स्’ देने की थी जिसके लिए हमने जया बच्चन के साथ बैठकर बड़ी मेहनत से इस काम को अंजाम दिया. इस फ़िल्म समारोह में ज़ंजीर, अमर अकबर एंथनी, अभिमान, ख़ाकी, अक्स, नमक हलाल, देव, आँखें, सौदागर, अग्निपथ, सत्ते पे सत्ता और अमिताभ बच्चन की हाल ही की फ़िल्म ब्लैक दिखाई जाएगी. अमिताभ बच्चन के जीवन पर एक वृत चित्र भी इस समारोह में दिखाया जाएगा. इससे पहले लिंकन सेंटर में निर्देशक ऋत्विक घटक और प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आज़मी की फ़िल्मों के समारोह भी आयोजित किए जा चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||