|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमिताभ की एक और 'विजय'
अमिताभ बच्चन यानी एंग्री यंग मैन यानी भारत के जनसाधारण का वह नायक जो हर मुश्किल से बाहर निकल जाता है,मुश्किल चाहे कितनी बड़ी क्यों न हो. तभी तो उनकी कई फ़िल्मों में उनका नाम रहा 'विजय'. भारतीय फ़िल्मों के इस महानायक ने एक बार फिर विजय पा ली है. मगर इस बार उन्होंने यह फ़िल्मों में नहीं असल ज़िंदगी में हासिल की है.
अमिताभ बच्चन ने अपनी कंपनी एबी कॉर्पोरेशन को फिर से खड़ा करने की घोषणा की है. उन्होंने शनिवार को अपने इकसठवें जन्मदिन के अवसर पर ये एलान किया. अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अपनी कंपनी एबीसीएल के ऊपर चढ़ा 90 करोड़ रूपए का कर्ज़ अदा कर दिया है. पिता की याद
इस साल अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के निधन के कारण अमिताभ ने अपनी सालगिरह पर कोई आयोजन नहीं किया. काले लिबास में मुंबई के एक पाँच सितारा होटल में उन्होंने अपनी कंपनी के बारे में एलान किया. रूँधे गले से उन्होंने कहा,"मैं अपना जन्मदिन नहीं मना रहा,समारोह बाबूजी के देहांत के एक साल पूरे होने की प्रतीक्षा कर सकते हैं." उन्होंने कहा कि 1995 में उन्होंने ये सोचकर कि एबीसीएल को शुरू किया था कि इससे फ़िल्म उद्योग में नियमितता आएगी मगर उनकी कोशिश नाक़ाम रही. उन्होंने कहा,"मेरे शुभचिंतकों और मित्रों की सलाह के बावजूद मैंने कंपनी बंद नहीं की". बच्चन ने कहा कि उन्हें अपने पिता से शक्ति,विश्वास और साहस मिला. अमिताभ ने कहा,"मेरे पिता से ही मुझे मेरा चेहरा,आवाज़,चरित्र,आचरण,शिक्षा,मेरे प्रश्नों के उत्तर और एक नाम मिला जिसके साथ पहले से ही यश और गौरव जुड़ा हुआ था." नई फ़िल्म 'रणवीर' अपनी कंपनी के पुनरोद्धार के मौक़े पर उन्होंने अपनी एक नई फ़िल्म का शॉट भी दिया. एबी कॉर्पोरेशन की इस फ़िल्म का नाम 'रणवीर'रखा गया है. इस फ़िल्म में पहली बार अमिताभ अपने बेटे अभिषेक के साथ पर्दे पर नज़र आएँगे. घायल,दामिनी और द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह जैसी फ़िल्मों के निर्देशक राजकुमार संतोषी अमिताभ की इस नई फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं. फ़िल्म में संजय दत्त भी काम कर रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||