BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 अक्तूबर, 2003 को 03:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमिताभ की एक और 'विजय'
अमिताभ की इकसठवीं सालगिरह
11 अक्तूबर 1942 को जन्मे थे अमिताभ

अमिताभ बच्चन यानी एंग्री यंग मैन यानी भारत के जनसाधारण का वह नायक जो हर मुश्किल से बाहर निकल जाता है,मुश्किल चाहे कितनी बड़ी क्यों न हो.

तभी तो उनकी कई फ़िल्मों में उनका नाम रहा 'विजय'.

भारतीय फ़िल्मों के इस महानायक ने एक बार फिर विजय पा ली है.

मगर इस बार उन्होंने यह फ़िल्मों में नहीं असल ज़िंदगी में हासिल की है.

अमिताभ की कंपनी उबरी

 मेरे शुभचिंतकों और मित्रों की सलाह के बावजूद मेरे विवेक ने मुझे कंपनी को बंद नहीं करने दिया

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने अपनी कंपनी एबी कॉर्पोरेशन को फिर से खड़ा करने की घोषणा की है.

उन्होंने शनिवार को अपने इकसठवें जन्मदिन के अवसर पर ये एलान किया.

अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अपनी कंपनी एबीसीएल के ऊपर चढ़ा 90 करोड़ रूपए का कर्ज़ अदा कर दिया है.

पिता की याद

पिता की याद
अमिताभ बच्चन

 मेरे पिता से ही मुझे मेरा चेहरा,आवाज़,चरित्र,आचरण,शिक्षा,मेरे प्रश्नों के उत्तर और एक नाम मिला जिसके साथ पहले से ही यश और गौरव जुड़ा हुआ था

अमिताभ बच्चन

इस साल अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के निधन के कारण अमिताभ ने अपनी सालगिरह पर कोई आयोजन नहीं किया.

काले लिबास में मुंबई के एक पाँच सितारा होटल में उन्होंने अपनी कंपनी के बारे में एलान किया.

रूँधे गले से उन्होंने कहा,"मैं अपना जन्मदिन नहीं मना रहा,समारोह बाबूजी के देहांत के एक साल पूरे होने की प्रतीक्षा कर सकते हैं."

उन्होंने कहा कि 1995 में उन्होंने ये सोचकर कि एबीसीएल को शुरू किया था कि इससे फ़िल्म उद्योग में नियमितता आएगी मगर उनकी कोशिश नाक़ाम रही.

उन्होंने कहा,"मेरे शुभचिंतकों और मित्रों की सलाह के बावजूद मैंने कंपनी बंद नहीं की".

बच्चन ने कहा कि उन्हें अपने पिता से शक्ति,विश्वास और साहस मिला.

अमिताभ ने कहा,"मेरे पिता से ही मुझे मेरा चेहरा,आवाज़,चरित्र,आचरण,शिक्षा,मेरे प्रश्नों के उत्तर और एक नाम मिला जिसके साथ पहले से ही यश और गौरव जुड़ा हुआ था."

नई फ़िल्म 'रणवीर'

अपनी कंपनी के पुनरोद्धार के मौक़े पर उन्होंने अपनी एक नई फ़िल्म का शॉट भी दिया.

एबी कॉर्पोरेशन की इस फ़िल्म का नाम 'रणवीर'रखा गया है.

इस फ़िल्म में पहली बार अमिताभ अपने बेटे अभिषेक के साथ पर्दे पर नज़र आएँगे.

घायल,दामिनी और द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह जैसी फ़िल्मों के निर्देशक राजकुमार संतोषी अमिताभ की इस नई फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं.

फ़िल्म में संजय दत्त भी काम कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>