| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमिताभ हुए 61 के, पर जादू अब भी बरक़रार
भारतीय समाज में कहावत है कि आदमी की ज़िंदगी में साठ का आँकड़ा बहुत अहम होता है क्योंकि यहाँ पहुँचकर उसमें कुछ अहम बदलाव होते हैं. लेकिन किसी ज़माने के एंग्री यंग मैन और कौन बनेगा करोड़पति से एक बार फिर हीरो बने अमिताभ बच्चन क्या साठ साल में बूढ़े हो गए हैं? जवाब शायद यही होगा कि नहीं क्योंकि साठ साल की उम्र पूरी करने के बाद भी बिग बी फ़िल्मों में किसी नवयुवक की तरह नाचते गाते नज़र आते हैं. ग्यारह अक्तूबर को अमिताभ बच्चन 61 साल के हो गए हैं और कुछ ही दिन पहले उनकी फ़िल्म आई है बागबाँ जिसमें उन्होंने एक बार फिर अपनी नृत्य कला के साथ-साथ अपनी आवाज़ का जादू भी चलाने की कोशिश की है. बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा बंधुओं की इस फ़िल्म में उन्होंने बीस साल बाद एक बार फिर स्वप्न सुंदरी हेमामालिनी के साथ ताल बिठाने की कोशिश की है. ग़ौरतलब है कि किसी ज़माने में नसीब, नास्तिक, सत्ते पे सत्ता, देश प्रेमी जैसी कुछ फ़िल्मों में अमिताभ बच्चन और हेमामालिनी को काफ़ी पसंद किया गया था. अपने इस बार के जन्म दिन को अमिताभ बच्चन विशेष रूप से मना रहे हैं. इसी मौक़े पर वे अपनी पहली कंपनी एबीसीएल को एक नए नाम एबी कोर्पोरेशन के नाम से लाँच करेंगे और अपनी नई फ़िल्म रणबीर भी रिलीज़ करेंगे.
इस फ़िल्म में उनके साथ उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन ने काम किया है. यानी हिंदी फ़िल्मों के इस एंग्री यंग मैन ने साठ साल की उम्र का आँकड़ा पार करके एक बार फिर अपना जादू चलाने की ठान ली है. पिछले साल बीबीसी हिंदी सेवा से एक विशेष बातचीत में उन्होंने कहा था कि वो उम्र के एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुँच गए हैं. "साठ साल का होने पर आदमी को सठिया जाने का ख़िताब भी मिलता. बहरहाल, इस उम्र तक पहुँचने में भी माता पिता का आशीर्वाद है." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||