BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 नवंबर, 2005 को 23:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमिताभ मुंबई के अस्पताल में भर्ती
अमिताभ बच्चन
डॉक्टरों ने अमिताभ की कई घंटों तक जाँच के बाद कहा कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं है
हिंदी फ़िल्मों के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अमिताभ को सोमवार को पेट में दर्द के बाद दिल्ली के एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया था जहाँ उनकी जाँच की गई.

वहाँ से जाँच पूरी होने के बाद अमिताभ को मुंबई ले जाया गया जहाँ उनको बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली में अस्पताल से निकलते समय अमिताभ बच्चन ने एक शॉल लपेट रखी थी और एक मंकी कैप लगाया हुआ था और वे कमज़ोर लग रहे थे.

अमिताभ बच्चन के साथ उनकी पत्नी और सांसद जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और सांसद मित्र अमर सिंह भी मौजूद थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार लीलावती अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर नरेंद्र त्रिवेदी ने कहा है कि अमिताभ की जाँच की जा रही है.

जाँच

 अमिताभ पेट दर्द की शिकायत के साथ आए थे जिसके बाद हमने उनकी जाँच की. कोई गंभीर बात नहीं थी और हम उन्हें छुट्टी दे रहे हैं
डॉक्टर नरेश त्रेहन, एस्कोर्ट्स अस्पताल

63 वर्षीय अमिताभ बच्चन अपने स्वर्गीय पिता हरिवंश राय बच्चन की जयंती के अवसर पर अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश गए हुए थे.

उन्होंने वहाँ एक समारोह में हिस्सा लिया लेकिन पेट दर्द के बाद उन्हें सोमवार सुबह साढ़े दस बजे दिल्ली के एस्कोर्ट्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

डॉक्टरों ने वहाँ कई घंटों तक उनकी जाँच की जिसके बाद उनको छुट्टी दे दी गई.

प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश त्रेहन ने पत्रकारों को बताया,"अमिताभ पेट दर्द की शिकायत के साथ आए थे जिसके बाद हमने उनकी जाँच की. कोई गंभीर बात नहीं थी और हम उन्हें छुट्टी दे रहे हैं".

डॉक्टर त्रेहन ने बताया कि उनके ख़ून की जाँच के अलावा सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जाँच भी की गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमिताभ ने जन्मदिन नहीं मनाया
11 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन
एक दोस्ती और एक वादा
18 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>