|
बॉलीवुड को हॉलीवुड की ज़रूरत: अमिताभ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिन्दी फ़िल्मों के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि बॉलीवुड की फ़िल्मों को ज़्यादा अमरीकी दर्शकों तक पहुँचाने में सहायता के लिए हॉलीवुड को आगे आना चाहिए. उन्होंने न्यूयॉर्क में कहा, "बॉलीवुड एक आंदोलन का नाम है. लेकिन अमरीकी इसे सिर्फ़ व्यंग्य या उपहास के ज़रिए ही जानते हैं. यह स्थिति बदलनी चाहिए." अमिताभ ने कहा, "हम इस बात पर चर्चा करना चाहते हैं कि वो किस तरह हमारी मदद कर सकते हैं. अमरीकियों के पास बेहतरीन मार्केटिंग व्यवस्था है. उसका अनुसरण किया जाना चाहिए." संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनीसेफ़ के सदभावना दूत बने अमिताभ अपनी फ़िल्मों के पुनरावलोकन के 12 दिवसीय कार्यक्रम के सिलसिले में अमरीका में हैं. न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर में हो रहे इस आयोजन में 150 से ज़्यादा फ़िल्मों में अभिनय कर चुके अमिताभ को दुनिया का सबसे बड़ा फ़िल्म स्टार बताया गया है.
अमिताभ ने बुधवार को अपने भाषण में भारतीय फ़िल्म उद्योग को हॉलीवुड से सीख लेने की नसीहत भी दी. उन्होंने भारतीय फ़िल्म निर्माताओं और निर्देशकों को आत्मकेंद्रित करार देते हुए कहा, "भारतीय फ़िल्म उद्योग हॉलीवुड की तरह पूरी तरह कॉरपोरेट तौर-तरीक़े से नहीं चलता है. हमें एकजुट होकर चलना चाहिए." उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड हर साल हॉलीवुड के मुक़ाबले तीन गुना ज़्यादा फ़िल्में बनाता है, लेकिन भारतीय फ़िल्में अमरीकी दर्शकों को लुभा पाने में ज़्यादा सफल नहीं हो सकी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||