BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 01 दिसंबर, 2005 को 10:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को सोमवार रात को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया
हिंदी फ़िल्मों के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का मुंबई के लीलावती अस्पताल में ऑपरेशन होने के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है.

उनकी बड़ी आँत में कुछ तकलीफ़ थी जिसका बुधवार को सफल ऑपरेशन किया गया था.

गुरूवार को लीलवती अस्पताल के अधिकारियों ने कहा, "अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है."

ख़बरों के अनुसार उन्हें तीन दिन सघन निगरानी में रखा जागा.

चिकित्सकों ने लगभग तीन घंटे तक अमिताभ बच्चन का ऑपरेशन किया.

पीटीआई के अनुसार फ़िल्म निर्माता मनोज देसाई ने बताया है कि अमिताभ ख़तरे से बाहर हैं.

मनोज देसाई ने पीटीआई से कहा,"हम ईश्वर के आभारी हैं कि अमिताभ का ऑपरेशन सफल रहा और हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्दी ही घर लौट आएँ".

ऑपरेशन के संबंध में आधिकारिक तौर पर तो कुछ नहीं बताया गया है लेकिन लीलावती अस्पताल ने इससे पहले कहा था 63 वर्षीय अभिनेता को कोलोन या बड़ी आंत में सूजन की बीमारी हो गई है.

ऑपरेशन के समय अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन और पुत्र अभिषेक बच्चन समेत सभी निकट अस्पताल में मौजूद थे.

कोलाइटिस

अमिताभ बच्चन रविवार को अपने स्वर्गीय पिता हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर हुए एक समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे जहाँ उनको पेट दर्द होने लगा.

अमिताभ बच्चन
अमिताभ के प्रशंक उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थनाएँ कर रहे हैं

अगले दिन उनको दिल्ली के एस्कोर्ट्स अस्पताल लाया गया जहाँ उनकी चिकित्सा हुई.

इसी दिन शाम को उन्हें मुंबई ले जाया गया जहाँ उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लीलावती अस्पताल के प्रवक्ता ने बाद में बताया कि जाँच से पता चला है कि अमिताभ को कोलाइटिस नामक आँत की बीमारी है.

अमिताभ बच्चन की बीमारी के बाद से ही लीलावती अस्पताल के बाहर उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

बुधवार को कई फ़िल्मी हस्तियाँ और उनके मित्र अमिताभ का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुँचे.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमिताभ बच्चन को कोलाइटिस
29 नवंबर, 2005 | मनोरंजन
अमिताभ ने जन्मदिन नहीं मनाया
11 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन
अमिताभ का जादू सर चढ़कर बोला
17 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>