|
पीड़ितों की सहायता में जुटे अमिताभ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन लंदन में मुंबई बम धमाकों के पीड़ितों की सहायता के लिए धन जुटा रहे हैं. हाउस ऑफ़ कामंस में आयोजित रात्रि भोज के दौरान कुछ दुर्लभ वस्तुओं की नीलामी कर यह धन जुटाया गया. हाल ही में अमिताभ बच्चन को लीस्टर के डी मांटफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित एक समारोह में डाक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की गई. इसके बाद अमिताभ लंदन के वेस्टमिस्टर पहुँचे जहाँ उन्हें सम्मानित किया गया. हाउस ऑफ़ कामंस में ही सांसद कीथ वाज़ ने अमिताभ के सम्मान में रात्रि भोज आयोजित किया. अमिताभ ने मुंबई बम धमाकों पर कहा, '' यह एक बहुत बड़ा हादसा है जिसकी सभी निंदा करते हैं. हमें इससे बहुत दुख हुआ है. हमारी सहानुभूति पीड़ितों के साथ है और हम उनकी हर मुमकिन सहायता करने का प्रयास करेंगे. पर मुझे नहीं लगता कि इतना करना काफ़ी होगा. हमें इस मुसीबत का हल ढूंढना होगा.'' अमिताभ ने फ़िल्म इंडस्ट्री के मुसीबत में लोगों की सहायता करने के ज़ज्बे की भी सराहना की. उनका कहना था, '' मैं यह कहना चाहता हूँ कि भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री, भले ही किसी भी तरह की मुसीबत हो चाहे बम फटे या बाढ़ आए या कोई सामाजिक मुश्किल हो, सबसे पहले एकजुट होकर जाति और धर्म फर्क़ को मिटा कर सहायता के लिए सामने आती है.'' भारतीय फ़िल्मों का ऑस्कर की दौड़ में पिछड़ जाने के बारे में भी अमिताभ बोले. उन्होंने कहा, ''यही समझा जाता है जैसे आस्कर ही फ़िल्मों के लिए एक मात्र पैमाना है. ब्लैक एक बेहतरीन फ़िल्म थी. लेकिन उसे भारत की चयन समिति ने आस्कर के लिए विदेशी फ़िल्म की श्रेणी में नहीं भेजा.'' ब्रिटेन में अमिताभ की लोकप्रियता को देख कर भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज़ ने तो यहाँ तक कह डाला कि शुक्र है कि अमिताभ अब राजनीति में नहीं हैं, वरना उनके जैसै सांसदों की तो छुट्टी ही हो जाती. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमिताभ बच्चन को डॉक्ट्रेट की उपाधि20 जुलाई, 2006 | मनोरंजन बच्चन परिवार को आयकर का नोटिस13 जून, 2006 | मनोरंजन अमिताभ स्वस्थ होकर सेट पर लौटे20 मार्च, 2006 | मनोरंजन राम गोपाल वर्मा-बिग बी फिर एक साथ07 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन अमिताभ ने 'सिगार' मामले पर माफ़ी माँगी10 जनवरी, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||