BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 जुलाई, 2006 को 05:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पीड़ितों की सहायता में जुटे अमिताभ

अमिताभ बच्चन
अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने कैंब्रिज से पीएचडी की थी
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन लंदन में मुंबई बम धमाकों के पीड़ितों की सहायता के लिए धन जुटा रहे हैं.

हाउस ऑफ़ कामंस में आयोजित रात्रि भोज के दौरान कुछ दुर्लभ वस्तुओं की नीलामी कर यह धन जुटाया गया.

हाल ही में अमिताभ बच्चन को लीस्टर के डी मांटफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित एक समारोह में डाक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की गई. इसके बाद अमिताभ लंदन के वेस्टमिस्टर पहुँचे जहाँ उन्हें सम्मानित किया गया.

हाउस ऑफ़ कामंस में ही सांसद कीथ वाज़ ने अमिताभ के सम्मान में रात्रि भोज आयोजित किया.

 मैं यह कहना चाहता हूँ कि भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री, भले ही किसी भी तरह की मुसीबत हो चाहे बम फटे या बाढ़ आए या कोई सामाजिक मुश्किल हो, सबसे पहले एकजुट होकर जाति और धर्म फर्क़ को मिटा कर सहायता के लिए सामने आती है
अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने मुंबई बम धमाकों पर कहा, '' यह एक बहुत बड़ा हादसा है जिसकी सभी निंदा करते हैं. हमें इससे बहुत दुख हुआ है. हमारी सहानुभूति पीड़ितों के साथ है और हम उनकी हर मुमकिन सहायता करने का प्रयास करेंगे. पर मुझे नहीं लगता कि इतना करना काफ़ी होगा. हमें इस मुसीबत का हल ढूंढना होगा.''

अमिताभ ने फ़िल्म इंडस्ट्री के मुसीबत में लोगों की सहायता करने के ज़ज्बे की भी सराहना की.

उनका कहना था, '' मैं यह कहना चाहता हूँ कि भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री, भले ही किसी भी तरह की मुसीबत हो चाहे बम फटे या बाढ़ आए या कोई सामाजिक मुश्किल हो, सबसे पहले एकजुट होकर जाति और धर्म फर्क़ को मिटा कर सहायता के लिए सामने आती है.''

भारतीय फ़िल्मों का ऑस्कर की दौड़ में पिछड़ जाने के बारे में भी अमिताभ बोले.

उन्होंने कहा, ''यही समझा जाता है जैसे आस्कर ही फ़िल्मों के लिए एक मात्र पैमाना है. ब्लैक एक बेहतरीन फ़िल्म थी. लेकिन उसे भारत की चयन समिति ने आस्कर के लिए विदेशी फ़िल्म की श्रेणी में नहीं भेजा.''

ब्रिटेन में अमिताभ की लोकप्रियता को देख कर भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज़ ने तो यहाँ तक कह डाला कि शुक्र है कि अमिताभ अब राजनीति में नहीं हैं, वरना उनके जैसै सांसदों की तो छुट्टी ही हो जाती.

अमिताभ बच्चनडॉ अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को भारतीय फ़िल्मों में योगदान के लिए डॉक्ट्रेट की उपाधि मिली.
अमिताभ और जयाएक दोस्ती-एक वादा
अनवर अली ने अमिताभ से एक वादा लिया था. ब्यौरा आया है एक नई किताब में.
ब्लैकब्लैक क्यों भिन्न है!
संजय लीला भंसाली की नई फ़िल्म ब्लैक किस तरह अलग फ़िल्म है...
अमिताभ बच्चनअमिताभ और सरकार
रामगोपाल वर्मा के साथ पहली बार सरकार में काम किया है अमिताभ ने.
अमिताभ बच्चनअमिताभ की नई पारी
कौन बनेगा करोड़पति के साथ बिग बी एक बार फिर टीवी पर आ रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>