BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 07 अप्रैल, 2006 को 13:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राम गोपाल वर्मा-बिग बी फिर एक साथ
राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा लोलिता नाम के उपन्यास पर आधारित फ़िल्म बना रहे हैं
फ़िल्म निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा मशहूर उपन्यास 'लोलिता' पर आधारित फ़िल्म बना रहे हैं जिसमें मुख्य भूमिका अभिनेता अमिताभ बच्चन निभाएँगे.

फ़िल्म का नाम निशब्द रखा गया है.

लोलिता लेखक व्लादिमिर नबोकोव की रचना है. ये उपन्यास एक बूढ़े व्यक्ति और एक 12 वर्षीय बच्ची के बीच रिश्ते पर आधारित है.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक निर्देशक राम गोपाल वर्मा का कहना है कि उनकी फ़िल्म 54 साल के एक व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है.

इस व्यक्ति को एक ऐसी लड़की से प्रेम हो जाता है जो उसकी बेटी की उम्र की है.

इस 54 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका अमिताभ बच्चन निभा रहे हैं.

'प्रेम कहानी'

राम गोपाल वर्मा और अमिताभ बच्चन
राम गोपाल वर्मा और अमिताभ बच्चन फ़िल्म सरकार में एक साथ काम कर चुके हैं

नबोकोव के उपन्यास में लड़की की उम्र 12 वर्ष है लेकिन राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म में लड़की की उम्र 18 साल रखी गई है.

राम गोपाल वर्मा का कहना है कि उनकी फ़िल्म में यौन विकृति की कहानी नहीं है बल्कि फ़िल्म के मुख्य किरदारों के बीच प्यार का बंधन है.

राम गोपाल वर्मा का कहना है, “ ये महसूस करना ज़रूरी है कि भावनाएँ बूढ़ी नहीं होती, सिर्फ़ हमारा शरीर बूढ़ा हो जाता है. कोई भी पुरुष किसी भी महिला के प्रति आकर्षित हो सकता है.”

एपी के मुताबिक फ़िल्म की शूटिंग मई में शुरू हो जाएगी.

अमिताभ बच्चन इससे पहले राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म सरकार में काम कर चुके हैं.

अमिताभ बच्चन पिछले साल नवंबर में गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे जिसके बाद उन्होंने कई महीनों तक काम नहीं किया था.

वे मार्च महीने से फिर से काम पर लौट आए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बंद हुआ कौन बनेगा करोड़पति
25 जनवरी, 2006 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>