BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 जनवरी, 2006 को 19:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंद हुआ कौन बनेगा करोड़पति

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे थे
भारत में टेलीविज़न का लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति बंद हो गया है. शो की मेजबानी करने वाले अमिताभ बच्चन की पिछले दिनों तबियत ख़राब हो गई थी और अब वे इस शो की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं हैं.

अभी अमिताभ बच्चन ऑपरेशन के बाद आराम कर रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे संस्करण यानी कौन बनेगा करोड़पति द्वितीय के 85 में से सिर्फ़ 61 एपिसोड की शूटिंग हो पाई थी.

अमिताभ बच्चन के ख़राब स्वास्थ्य के कारण इसे रोकना पड़ा था. लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी कि फरवरी में अमिताभ शायद दोबारा शो की मेजबानी कर पाएँगे.

लेकिन स्टार टीवी के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया, "कौन बनेगा करोड़पति द्वितीय इस साल मार्च में ख़त्म हो रहा था. लेकिन अमिताभ की तबियत ख़राब होने के कारण हम 85 में से 61 एपिसोड की ही शूटिंग कर पाए. हमें बाक़ी के एपिसोड को शूट करने के लिए अमिताभ बच्चन की ज़रूरत थी. लेकिन अमिताभ का स्वास्थ्य इतनी जल्दी शूटिंग की अनुमति नहीं दे रहा."

उन्होंने बताया कि इस कारण इस कार्यक्रम का प्रसारण बंद करने का फ़ैसला किया गया है. स्टार टीवी ने बाक़ी के एपिसोड की मेजबानी के लिए अमिषेक बच्चन के पास प्रस्ताव भेजा था लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया.

संभावना

स्टार टीवी के अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम बंद हो जाने के बावजूद चैनल के साथ अमिताभ बच्चन का संबंध बना रहेगा. उन्होंने बताया कि वे केबीसी ब्रांड को जीवित रखना चाहते हैं और हो सकता है अमिताभ बच्चन और स्टार टीवी केबीसी 3 के साथ वापस आएँ.

 कौन बनेगा करोड़पति द्वितीय इस साल मार्च में ख़त्म हो रहा था. लेकिन अमिताभ की तबियत ख़राब होने के कारण हम 85 में से 61 एपिसोड की ही शूटिंग कर पाए. हमें बाक़ी के एपिसोड को शूट करने के लिए अमिताभ बच्चन की ज़रूरत थी. लेकिन अमिताभ का स्वास्थ्य इतनी जल्दी शूटिंग की अनुमति नहीं दे रहा
स्टार टीवी के एक अधिकारी

केबीसी 2 के दर्शकों का कहना है कि उन्हें शो से ज़्यादा मेजबान के रूप में अमिताभ बच्चन की कमी महसूस होगी.

मार्केटिंग एक्ज़िक्यूटिव का काम करने वाले जाबिर मर्चेंट का कहना है कि उन्हें अमिताभ की कमी खलेगी.

उन्होंने बताया, "ये मेरी तरह का शो नहीं था लेकिन मैं सिर्फ़ अमिताभ के कारण इसे देखता था. अगर वे मेजबानी नहीं करते तो मैं कार्यक्रम ही नहीं देखता."

गृहिणी सुनीति कनोडिया ने कहा कि वे अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फ़ैन हैं. उन्होंने बताया, "केबीसी देखने का मज़ा सिर्फ़ अमिताभ बच्चन के कारण है. अगर वे अभिषेक को मेजबान के रूप में ले भी आते तो मुझे संदेह है कि यह चल पाता."

उन्होंने बताया कि वे अमिताभ बच्चन के कारण ही ये शो देखती थीं और उन्हें उम्मीद है कि वे इसे फिर से देख पाएँगी.

कौन बनेगा करोड़पति पहली बार 2000 में शुरू हुआ था और उस दौरान इस कार्यक्रम की ज़बरदस्त लोकप्रियता थी. पिछले साल यह कार्यक्रम केबीसी 2 के नाम से दोबारा शुरू हुआ था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अमिताभ बच्चन को आराम की सलाह'
02 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन
शोले की बात ही कुछ ऐसी है...
01 सितंबर, 2004 | मनोरंजन
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>