BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 दिसंबर, 2005 को 01:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टाइम की टॉप टेन फ़िल्मों में 'ब्लैक'
फ़िल्म ब्लैक
टाइम में फ़िल्म को एक पूर्ण फ़िल्म की संज्ञा दी
संजय लीला भंसाली निर्देशित अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फ़िल्म 'ब्लैक' को टाइम पत्रिका ने इस साल दुनियाभर की सर्वेश्रेष्ठ 10 फ़िल्मों में शुमार किया है.

भंसाली की फ़िल्म ब्लैक को टाइम ने पाँचवें स्थान पर रखा है. जर्मनी की फ़िल्म द ह्वाइट डायमंड एंड ग्रिज़्ज़ी मैन इस सूची में पहले नंबर पर है.

दूसरे नंबर पर है स्वीडेन की फ़िल्म सैराबैंड. इसके बाद है अमरीका की फ़िल्म स्क्विड एंड द ह्वेल और फिर स्थान मिला है फ्रांस की फ़िल्म कैशे को.

दुनिया की प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने ब्लैक को बॉलीवुड की 'एक पूर्ण प्रेम कहानी' की संज्ञा दी है. ब्लैक फ़िल्म केंद्रित है एक गूंगी-बहरी लड़की और उसके शिक्षक पर.

इस फ़िल्म में गूंगी-बहरी लड़की का किरदार निभाया है रानी मुखर्जी ने और उनके शिक्षक बने हैं अमिताभ बच्चन.

असाधारण फ़िल्म

ब्लैक के बारे में पत्रिका का कहना है, "भारत के लिए यह असाधारण फ़िल्म है. इस फ़िल्म में गाने भी नहीं है और फ़िल्म दो घंटे से भी कम समय की है. फ़िल्म के ज़्यादातर डॉयलॉग अंग्रेज़ी में हैं फिर भी फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही."

अमिताभ और रानी मुखर्जी के अभिनय की भी पत्रिका ने सराहना की

पत्रिका का कहना है कि इस फ़िल्म में अमिताभ की भूमिका को उनकी अब तक बेहतरीन भूमिका कहा जा सकता है. पत्रिका ने बाल कलाकार आयशा कपूर और रानी मुखर्जी की भी जम कर सराहना की है.

टाइम का कहना है कि भारत की कई फ़िल्मों में रोमांस और फिर अंत में मेल-मिलाप जैसे विषय की हमेशा ही तलाश रहती है.

लेकिन ब्लैक में इन दोनों विषयों को एक साथ अपने में सँजोया है. ब्लैक एक भावनाप्रधान फ़िल्म से ज़्यादा एक पूर्ण बॉलीवुड फ़िल्म है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमिताभ का जादू सर चढ़कर बोला
17 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>