|
अमिताभ ने 'सिगार' मामले पर माफ़ी माँगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्मस्टार अमिताभ बच्चन ने एक फ़िल्म के पोस्टर में ख़ुद को सिगार पीता दिखाए जाने के मामले में एक तंबाकू विरोधी संगठन से माफ़ी माँग ली है. नेशनल ओर्गेनाइज़ेशन फ़ॉर टोबेको इरैडिकेशन(नोट) यानी राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन ने भारतीय राज्य गोवा में इन विज्ञापनों के प्रदर्शन के बाद फ़िल्मस्टार को नोटिस दी थी. इस संगठन ने बच्चन को उनकी आनेवाली फ़िल्म 'फ़ैमिली' के एक विज्ञापन में सिगार पीते हुए नज़र आने के लिए नोटिस दिया था. संगठन ने अमिताभ बच्चन को इस नोटिस का जवाब देने के लिए आठ दिन का समय दिया था जिसके बाद अदालत जाने की चेतावनी दी थी. संगठन के सचिव शेखर सलकर ने बीबीसी को बताया कि उन्हें अमिताभ बच्चन की ओर से लिखित माफ़ी मिल गई है और वे इससे संतुष्ट हैं. अमिताभ ने इस पत्र में लिखा है,"मैंने तंबाकू विरोधी क़ानूनों पर ध्यान देते हुए अपने निर्माताओं से कहा है कि वे तत्काल इस संबंध में क़दम उठाएँ कि क़ानून का उल्लंघन ना हो". अमिताभ ने साथ ही पत्र में लिखा है,"बैनर में दिखाया गया चित्र उस फ़िल्म का है जिसमें एक अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार दिखाया गया है जिसकी भूमिका मैंने निभाई है". संगठन ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने किसी फ़िल्म में धूम्रपान के दृश्य का विरोध नहीं किया है बल्कि बल्कि फ़िल्म के विज्ञापन का विरोध किया है. उनका कहना था कि तंबाकू उत्पाद अधिनियम-2003 में धूम्रपान के विज्ञापनों पर रोक लगाई गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'सरकार' से ख़फ़ा है गोल्ड मेडलिस्ट शूटर01 सितंबर, 2005 | मनोरंजन अमिताभ बच्चन की टीवी पर वापसी05 अगस्त, 2005 | मनोरंजन अमिताभ बच्चन बने हैं 'सरकार'27 जून, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||