BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सरकार' से ख़फ़ा है गोल्ड मेडलिस्ट शूटर
मकतूम
मकतूम ने एथेंस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था
संयुक्त अरब अमीरात के ओलंपिक चैम्पियन और दुबई के शाही परिवार के सदस्य शेख़ अहमद अल मकतूम ने बॉलीवुड की फ़िल्म 'सरकार' के एक किरदार पर आपत्ति जताई है.

मकतूम का कहना है कि इस फ़िल्म के एक किरदार को उनके जैसा बताया गया है और उसे माफ़िया शूटर की तरह दिखाया गया है. मकतूम ने कहा कि ये उनके चरित्र हनन की कोशिश है.

निशानेबाज़ी के ओलंपिक चैम्पियन मकतूम इससे नाराज़ हैं क्योंकि सरकार में इस किरदार को भी दुबई का एक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज़ बताया गया है.

हालाँकि सरकार फ़िल्म के निर्देशक के एक प्रवक्ता का कहना है कि इस बारे में एक माफ़ीनामा पहले ही जारी कर दिया गया है और अब यह मामला ख़त्म हो गया है.

फ़िल्म

निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म सरकार माफ़िया डॉन पर आधारित फ़िल्म है, जिसमें मुख्य भूमिका निभाई है अमिताभ बच्चन ने. इस फ़िल्म में उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी काम किया है.

 स्क्रिप्ट को और रोचक बनाने के लिए लेखक ने यह एंगिल जोड़ा था लेकिन यह सिर्फ़ एक संयोग ही है. हम वास्तविकता से अनजान थे. हम नहीं जानते थे कि शेख़ मकतूम भी शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं
रामगोपाल वर्मा के एक प्रवक्ता

मकतूम को इस फ़िल्म के जिस किरदार पर आपत्ति है, उसे दुबई का गोल्ड मेडलिस्ट बताया गया है. इस किरदार को अंडरवर्ल्ड गैंग अपने विरोधी गुट का सफ़ाया करने के लिए बुलाते हैं.

पिछले साल एथेंस में हुए ओलंपिक खेलों में संयुक्त अरब अमीरात के अहमद अल मकतूम ने स्वर्ण पदक जीता था और वे ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी थे.

भारत ने शीर्ष निशानेबाज़ों में से एक और मैनचेस्टर राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले मुराद ए ख़ान ने बीबीसी को बताया कि वे अभी मकतूम के साथ ट्रेनिंग करके लौटे हैं और मकतूम इस पूरे मामले से ख़ुश नहीं हैं.

आपत्ति

ख़ान के मुताबिक़ मकतूम ने फ़िल्म देखी है और उन्होंने बताया है कि यह फ़िल्म उन पर सीधा हमला है. ख़ान ने बताया, "इस फ़िल्म में मकतूम का नाम नहीं लिया गया है लेकिन संयुक्त अरब अमीरात के वे अकेले निशानेबाज़ हैं जिन्हें ओलंपिक में स्वर्ण पदक मिला है."

News image
सरकार में मुख्य भूमिका निभाई है अमिताभ बच्चन ने

मुराद ख़ान ने बताया कि मकतूम के साथ-साथ अन्य लोग भी इस मामले से ख़ुश नहीं हैं. उन्होंने बताया कि एक निशानेबाज़ और खिलाड़ी होने के नेता वे भी इससे ख़ुश नहीं है कि फ़िल्म में एक ओलंपिक शूटर को 'किलर' दिखाया गया है.

सरकार के निर्देशक रामगोपाल वर्मा के एक प्रवक्ता रवि प्रकाश ने बीबीसी को बताया कि जुलाई में ही एक माफ़ीनामा शेख़ अल मकतूम के पास भेज दिया गया था.

उन्होंने बताया, "स्क्रिप्ट को और रोचक बनाने के लिए लेखक ने यह एंगिल जोड़ा था लेकिन यह सिर्फ़ एक संयोग ही है. हम वास्तविकता से अनजान थे. हम नहीं जानते थे कि शेख़ मकतूम भी शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं."

रवि प्रकाश ने बताया कि सरकार एक जुलाई को दुनियाभर में रिलीज़ हुई थी लेकिन शुरू में इसके दुबई में दिखाए जाने पर रोक लगी थी लेकिन माफ़ीनामा भेजने के बाद यह फ़िल्म वहाँ भी दिखाई गई और हमने वह विवादित हिस्सा भी नहीं हटाया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>