|
विवादित फ़िल्म 'वॉटर' प्रदर्शित होगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दीपा मेहता की विवादित फ़िल्म वॉटर इस साल टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी. टोरंटो फ़िल्म फ़ेस्टिवल आठ सितंबर से शुरू होगा. पाँच साल पहले इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान भारत में बवाल मच गया था और दीपा मेहता को इस फ़िल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी. वर्ष 1930 के दशक में इस फ़िल्म की कहानी गढ़ी गई है. फ़िल्म का विषय है बाल विधवा. वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इस फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी लेकिन इसके ख़िलाफ़ कट्टरपंथी हिंदू सड़क पर उतर आए. भारतीय संस्कृति पर आघात कहते हुए प्रदर्शनकारियों ने इस फ़िल्म के सेट को आग लगा दी थी. दीपा मेहता को धमकी मिली और विरोध इतना बढ़ा कि उन्हें फ़िल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी. शूटिंग दीपा मेहता ने बार-बार कहा कि फ़िल्म हिंदू विरोधी नहीं है और उस समय की सरकार ने इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट को हरी झंड़ी दिखाई थी. मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी ने तो इस फ़िल्म के लिए अपने बाल तक कटा लिए थे.
दीपा मेहता ने वॉटर की शूटिंग रोक तो दी लेकिन इस फ़िल्म को पर्दे पर उतारने की उनकी इच्छा कम नहीं हुई. इस बीच उन्होंने हॉलीवुड-बॉलीवुड नाम की फ़िल्म भी बनाई. बाद में भारत में विरोध को देखते हुए उन्होंने वॉटर की शूटिंग श्रीलंका में की. दीपा मेहता इससे पहले अर्थ और फ़ायर बना चुकीं हैं. और इसी श्रेणी में अब वे वॉटर लेकर आ रहीं हैं. उनकी फ़िल्म फ़ायर समलैंगिक रिश्तों पर आधारित थी और इस फ़िल्म पर भी काफ़ी बवाल मचा था क्योंकि इस फ़िल्म में महिलाओं के समलैंगिक रिश्ते को दिखाया गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||