|
नेताजी पर बनी फ़िल्म विवाद में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के एक वामपंथी दल फ़ॉरवर्ड ब्लॉक ने अपने नेता सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर बनी फ़िल्म के प्रीमियर में बाधा खड़ी करने की चेतावनी दी है. फ़ॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना स्वयं सुभाष चंद्र बोस ने की थी और प्रख्यात फ़िल्मकार श्याम बेनेगल ने बोस के जीवन पर 'फ़ॉरगौटन हीरो' (विस्मृत नायक) के नाम से फ़िल्म बनाई है. यह फ़िल्म कोलकाता के फ़ोर्ट विलियम में पाँच मई को दिखाई जाएगी जोकि भारतीय सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय भी है. फ़ॉरवर्ड ब्लॉक का कहना है कि फ़िल्म में अनेक आपत्तिजनक दृश्य हैं जिनसे उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचती है. फ़ॉरवर्ड ब्लॉक पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ वाम मोर्चा का एक घटक दल है. ब्लॉक कहता है कि ख़ासतौर से उस दृश्य पर सख़्त आपत्ति है जिसमें सुभाष चंद्र बोस का विवाह दिखाया गया है और एक विमान हादसे में उनकी मौत भी दिखाई गई है. फ़ॉरवर्ड ब्लॉक नेताजी सुभाष चंद बोस के समकालीन नेताओं की इस दलील को स्वीकार नहीं करता कि बोस ने अपनी सेक्रेटरी एमाइल शेन्कल से शादी की थी और यह कि उनकी मौत ताईवान में एक विमान हादसे में हो गई थी. फ़ॉरवर्ड ब्लॉक के प्रमुख अशोक घोष ने कोलकाता में पत्रकारों से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज एमके मुखर्जी की अध्यक्षता वाला एक आयोग नेताजी के जीवन के बारे में तमाम तथ्यों की जाँच पड़ताल कर रहा है इसलिए "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्याम बेनेगल विवादास्पद तथ्यों को फ़िल्म में दिखा रहे हैं." अशोक घोष ने कहा, "फ़ॉरवर्ड ब्लॉक और पश्चिम बंगाल के लोग नेताजी के जीवन के बारे में तथ्यों को जानबूझकर ग़लत तरीक़े से पेश किए जाने को स्वीकार नहीं करेंगे." लेकिन फ़िल्मकार श्याम बेनेगल का कहना है कि वह महान नेता के जीवन और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी देना चाहते हैं. श्याम बेनेगल ने कहा, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस सिर्फ़ एक बंगाली नहीं, एक भारतीय थे और अशोक घोष जैसे नेताओं को भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||