 | | | अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने कैंब्रिज से पीएचडी की थी |
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भारत के फिल्म जगत में योगदान के लिए ब्रिटेन की एक यूनिवर्सिटी ने कला में डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की है. यूनीसेफ के सद्भावना राजदूत अमिताभ को लीस्टर के डी मांटफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित एक समारोह में इस उपाधि से सम्मानित किया गया. इससे पहले डी मांटफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को उनके जनहित कार्यों के लिए सम्मानित किया है. डी मांटफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रति वर्ष बड़ी संख्या में भारतीय छात्र छात्राएं पढ़ने आते हैं. 64 वर्षीय अमिताभ बच्चन हिंदी फ़िल्म जगत के स्तंभों में से एक हैं और बढ़ती उम्र के साथ उनकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है. डॉक्टरेट की उपाधि दिए जाने पर बच्चन ने कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं. अमिताभ ने कहा कि 1954 में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने ब्रिटेन की कैम्ब्रिज़ यूनिवर्सिटी से अंग्रेज़ी साहित्य में डॉक्ट्रेट किया था और आज वो ( अमिताभ ) जो कुछ भी हैं अपने पिता की बदौलत हैं. मंगलवार को ब्रिटेन पहुंचे अमिताभ की मुलाक़ात गुरुवार को जैक स्ट्रा और ब्रिटेन की संसद के कुछ और सदस्यों से हो सकती है
|