|
बच्चन परिवार को आयकर का नोटिस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के परिवार और आयकर विभाग के बीच पिछले कुछ दिनों से नोटिस और जवाब का सिलसिला चल रहा है. आयकर विभाग ने एक के बाद एक अमिताभ बच्चन को कई नोटिस जारी किए हैं और इसका जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने नाराज़गी भरी सफ़ाई भी दी है. ख़बरें हैं कि ताज़ा नोटिस अमिताभ बच्चन की पत्नी और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सांसद जया बच्चन के नाम आया है. हालांकि आयकर विभाग का कहना है कि ये पुराना मामला है. इससे पहले मुंबई से प्रकाशित एक अख़बार की ख़बर में कहा गया था कि अमिताभ के क़ीमती चश्मे को लेकर आयकर विभाग नोटिस जारी करने जा रहा है. अख़बार के अनुसार अमिताभ बच्चन ने कथित तौर पर 2.7 लाख रुपए में धूप का चश्मा ख़रीदा था. अमिताभ बच्चन ने नोटिसों का जवाब दे दिया है और अपने जवाब में उन्होंने चश्मे के बारे में भी कहा है कि किसी चश्मे की क़ीमत इतनी नहीं हो सकती. लेकिन उनके समर्थकों ने रविवार और सोमवार को वाराणसी, आगरा, इलाहाबाद और लखनऊ में इस नोटिस के ख़िलाफ़ काले चश्मे लगाकर प्रदर्शन किए हैं. उनके प्रशंसकों का कहना है कि अमिताभ बच्चन को बेवजह परेशान किया जा रहा है. मुंबई के आयकर आयुक्त हरिओम तुलसियान का कहना है कि चश्मे को लेकर अमिताभ को कोई नोटिस ही नहीं भेजा गया है. जबकि कुछ लोग इसे राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखते हैं और मानते हैं कि बच्चन परिवार समाजवादी पार्टी से अपने जुड़ाव की क़ीमत अदा कर रहा है. नोटिस ख़बरें हैं कि मुंबई के आयकर विभाग ने जया बच्चन के नाम नोटिस भेजा है. इस नोटिस में जया बच्चन को उनकी एक कंपनी 'लोटस इंवेस्टमेंट्स' के लिए आयकर जमा करने को कहा है. इससे पहले अमिताभ बच्चन को जारी नोटिस में उनके मकान 'जलसा' के बारे में पूछताछ की गई थी. आयकर विभाग ने इस बंगले को जया बच्चन के नाम हस्तांतरित किए जाने को लेकर स्टैंप ड्यूटी आदि के विवरण माँगे थे. प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ आयकर विभाग में तोड़फ़ोड़ भी की थी. आयकर विभाग का पक्ष उधर मुंबई के आयकर आयुक्त हरिओम तुलसियान ने मंगलवार को एक पत्रकारवार्ता में कहा कि आयकर विभाग किसी एक व्यक्ति को जारी नोटिस के लिए जवाबदेह नहीं है. उन्होंने कहा है कि आयकर विभाग के पास अधिकार हैं कि वो किसी भी व्यक्ति की आय के बारे में जानकारी रखे और ज़रुरत पड़ने पर उसकी जाँच करे. अमिताभ बच्चन के चश्मे को लेकर नोटिस से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि आयकर विभाग ने चश्मे को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है. हरिओम तुलसियान ने अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों के विरोध प्रदर्शन पर कहा, "आयकर विभाग के नोटिसों पर जिसे भी आपत्ति है, उसके लिए क़ानून के दरवाज़े खुले हुए हैं." जया बच्चन को नोटिस के बारे में कहा कि वो नोटिस मार्च में जारी किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें जया बच्चन निर्विरोध पहुँची राज्यसभा08 जून, 2006 | भारत और पड़ोस जया बच्चन राज्यसभा के अयोग्य क़रार17 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बंद हुआ कौन बनेगा करोड़पति25 जनवरी, 2006 | मनोरंजन 'सिगार' मामले पर अमिताभ को नोटिस06 जनवरी, 2006 | मनोरंजन अमिताभ बच्चन को कोलाइटिस29 नवंबर, 2005 | मनोरंजन दो परिवारों की दोस्ती और दुश्मनी20 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन 'गाँधी परिवार से दूरी बढ़ी' | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||