|
'आइफ़ा फ़िल्म उद्योग का अहम हिस्सा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि 'बॉलीवुड ऑस्कर' कहे जाने वाले आइफ़ा पुरस्कार अब भारतीय फ़िल्म उद्योग का अहम हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस से बातचीत में कहा कि हाल के सालों में ये पुरस्कार बहुत अहम होते जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन आइफ़ा पुरस्कारों के प्रचार के लिए ब्रिटेन में थे. ये पुरस्कार जून 2007 में इंग्लिश कांउटी यॉर्कशायर के पाँच विभिन्न शहरों में आयोजित होगें. समारोह ब्रेडफ़र्ड, लीड्स, शेफ़ील्ड, यॉर्क और हल में आयोजित किया जाएगा. आइफ़ा समारोह अपने आठवें साल में है और इससे पहले आइफ़ा पुरस्कारों का आयोजन लंदन, एम्सटर्डम, दुबई, सिंगापुर, मलेशिया और दक्षिण अफ़्रीका में हो चुका है. अमिताभ बच्चन आइफ़ा के ब्रांड एम्बैसडर हैं. उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा," एक तो पूरा फ़िल्म उद्योग भारत से बाहर किसी अन्य देश में जाता है. इसके अलावा आर्थिक दृष्टि से भी काफ़ी दिलचस्पी देखी जा रही है." ऐंग्री यंग मैन
पिछले साल आइफ़ा पुरस्कारों को दुनिया भर में करीब 48 करोड़ लोगों ने देखा था और अब अलग अलग देश इनके आयोजन के लिए पेशकश करते हैं. अमिताभ बच्चन ने पहली बार 1969 में हिंदी फ़िल्मों में काम किया था. लेकिन 1973 में फ़िल्म जंज़ीर से उन्हें काफ़ी लोकप्रियता मिली. उस दौर के बारे में अमिताभ बच्चन ने कहा, "उस समय देश में ऐसा समय था जब ये माना जाता था कि कोई प्रणाली ठीक से काम नहीं कर रही. इसलिए अगर कोई भी प्रणाली के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाता था तो उसे हीरो माना जाता था. किस्मत से मैं ऐसी स्थिति में था जब वैसा रोल मुझे दिया गया और रोल चल गया. इसने ऐंग्री यंग मैन के रुप में मेरी छवि बनाने में बड़ी भूमिका निभाई." उम्र के इस पड़ाव में भी अमिताभ बच्चन काफ़ी सफल माने जाते हैं. उन्होंने बीबीसी से बातचीत में बताया कि जब उन्हें नाचना पड़ता है तो हर बार वे डर जाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे गाने और नाचने के मामले में ज़्यादा अच्छे नहीं है. अमिताभ बच्चन का कहना था, "इस सब के बावजूद हम हर काम जोश से करते हैं, कुछ लोग काम को पसंद करते हैं और यूँ ही काम चलता रहता है." बीबीसी के ऑनलाइन सर्वेक्षण में अमिताभ बच्चन को दुनिया का सबसे लोकप्रिय फ़िल्म कलाकार चुना गया था. उन्हें शताब्दी के सुपरस्टार का ख़िताब मिला था. | इससे जुड़ी ख़बरें बिग बी को एक और उपाधि04 नवंबर, 2006 | पत्रिका पीड़ितों की सहायता में जुटे अमिताभ 22 जुलाई, 2006 | पत्रिका बच्चन परिवार को आयकर का नोटिस13 जून, 2006 | पत्रिका राम गोपाल वर्मा-बिग बी फिर एक साथ07 अप्रैल, 2006 | पत्रिका बंद हुआ कौन बनेगा करोड़पति25 जनवरी, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||