|
किडमैन को सबसे ज़्यादा पैसे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
निकोल किडमैन हॉलीवुड में सबसे अधिक रक़म लेने वाली अभिनेत्री बन गई हैं. 39 वर्षीय निकोल ने एक फ़िल्म के लिए एक करोड़ सत्तर लाख डॉलर लिए. हॉलीवुड की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक़ निकोल किडमैन ने रीस विदरस्पून को भी पीछे छोड़ दिया है. पिछले वर्ष रीस को एक फ़िल्म के लिए एक करोड़ पचास लाख डॉलर मिले थे. रेनी ज़्वेलवेगर इस सूची में तीसरे स्थान पर रहीं. एक फ़िल्म के लिए उनकी फीस एक करोड़ पचास लाख डॉलर है. इस सूची के पाँच साल के इतिहास में जूलिया रॉबर्ट्स का नाम पहली बार शामिल नहीं है. जूलिया ने अपने जुड़वाँ बच्चों को पालने के लिए खुद को फ़िल्मों से अलग कर लिया है.
इन सबके बावजूद ऑस्कर विजेता किडमैन जूलिया रॉबर्ट्स की बराबरी नहीं कर पाई हैं. जूलिया रॉबर्ट्स को एक फ़िल्म के लिए दो करोड़ डॉलर तक मिले हैं. इस सूची में ड्रियु बैरीमोर और कैमेरून डिज़ क्रमशः चौथे और पाँचवे स्थान पर हैं. ऑस्कर पुरुस्कार पाने वाली कुछ अन्य अभिनेत्रियों में, हैले बेरी ने एक फ़िल्म के लिए एक करोड़ चालीस लाख डॉलर लिए जबकि दक्षिण अफ़्रीक़ी अभिनेत्री शार्लीज़ थेरोन को एक करोड़ डॉलर मिले. एंजेलीना जोली ने भी एक फ़िल्म के लिए एक करोड़ डॉलर हासिल किए और वह आठवें स्थान पर रहीं जबकि क्रिस्टन डनसेट नौवें और जेनिफ़र एनिस्टन दसवें मुक़ाम पर रहीं. क्रिस्टन को 90 लाख से एक करोड़ डॉलर मिले जबकि जेनिफ़र को एक फ़िल्म के लिए अस्सी लाख डॉलर का भुगतान हुआ. | इससे जुड़ी ख़बरें मूर की फ़िल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़े26 जुलाई, 2004 | पत्रिका स्पीलबर्ग की कमाई सबसे ज़्यादा14 अगस्त, 2006 | पत्रिका टॉम क्रूज़ से अब भी प्यार है: निकोल09 मई, 2006 | पत्रिका निकोल किडमैन की सगाई की पुष्टि17 मई, 2006 | पत्रिका निकोल किडमैन कर रही हैं शादी की तैयारी24 जून, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||