|
मूर की फ़िल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़े | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइकल मूर की विवादास्पद फ़िल्म फ़ारेनहाइट 9/11 पहली ऐसी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बन गई है जिसने अमरीका में दस करोड़ डॉलर की कमाई की है. इस फ़िल्म में इराक़ पर राष्ट्रपति बुश की नीति की आलोचना की गई है. अभी एक महीना पहले ही इसे रिलीज़ किया गया और तब से अब तक इसने दस करोड़ तीन लाख डॉलर कमा लिया है. इससे पहले किसी वृत्तचित्र ने ज़्यादा से ज़्यादा दो करोड़ 16 लाख डॉलर की कमाई की है और वह फ़िल्म भी मूर की 'बोलिंग फ़ॉर कोलंबाइन' थी जिसे ऑस्कर पुरस्कार भी मिला. मूर का कहना है कि अमरीका के लोग सच्चाई देखने के लिए सिनेमाघरों में गए थे. वह कहते हैं, "जब मैं डिज़्नी के साथ इसके वितरण को लेकर परेशान था, उस समय यदि कोई मुझसे यह कहता कि यह फ़िल्म इस साल डिज़्नी की किसी भी फ़िल्म से ज़्यादा का कारोबार करेगी तो शायद मुझे समझ नहीं आता कि मैं क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करूँ". डिज़्नी समूह ने मीरामैक्स को इस फ़िल्म को रिलीज़ करने से रोक दिया था, कंपनी का कहना था कि फ़िल्म का विषय राजनीतिक है. लेकिन मीरामैक्स ने इस फ़िल्म को ख़रीदा और स्वंतत्र रूप से इसका वितरण किया. मूर का कहना है, "मुझे लगता है अब लाखों ऐसे लोग जो शायद वोट देने नहीं आते, अब मतदान केंद्रों पर जाएँगे". मूर की फ़िल्म फ़ारेनहाइट 9/11 ने मई में कान फ़िल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का सम्मान हासिल किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||