|
ब्रिटेन पहुँची मूर की विवादास्पद फ़िल्म | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की इराक़ नीति की ज़ोरदार आलोचना करनेवाली माइकल मूर की फ़िल्म 'फ़ारेनहाइट 9/11' अमरीका में धूम मचाने के बाद अब ब्रिटेन के सिनेमाघरों में पहुँच गई है. इस विवादास्पद फ़िल्म ने अमरीका में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं और पहले ही दो सप्ताह में लगभग पाँच करोड़ पाउंड बटोरे. फ़िल्म को इस वर्ष प्रतिष्ठित कान फ़िल्म समारोह में भी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार मिला. माइकल मूर की इस फ़िल्म में बुश पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इराक़ पर हमला करने के लिए न्यूयॉर्क में 11 सितंबर में हुए हमले का बहाना बनाया. उन्होंने ये भी उम्मीद जताई है कि उनकी इस फ़िल्म के बाद अमरीकी राष्ट्रपति के लिए आगामी राष्ट्रपति चुनाव में जीतना मुश्किल हो जाएगा. अमरीका में सफलता 'फ़ारेनहाइट 9/11' अमरीका में टिकट खिड़की पर पहले सप्ताहांत में ही सबसे ऊँचे पायदान पर पहुँचनेवाली ये पहली डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म रही. और ये तब हुआ जब वहाँ के कुछ सिनेमाघरों ने इस फ़िल्म को प्रदर्शित करने से इनकार कर दिया. इलिनोया के जीकेसी थिएटर्स और आयोवा के फ़्रिडली थिएटर्स ने इस फ़िल्म को प्रोपेगैंडा बताते हुए अपने 29 सिनेमाघरों में इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी. इस बीच माइक विल्सन नाम के एक दक्षिणपंथी फ़िल्मकार ने कहा है कि वे एक नई डॉक्यूमेंट्री रीलिज़ करने की योजना बना रहे हैं जिसका नाम है 'माइकल मूर हेट्स अमरीका'. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||