|
माइकल मूर की फ़िल्म ने बनाया रिकॉर्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइकल मूर की विवादास्पद फ़िल्म फैरेनहाइट 9/11 ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. इस फ़िल्म में माइकल मूर ने ग्यारह सितंबर के हमलों के परिप्रेक्ष्य में अमरीकी राष्ट्रपति बुश की नीतियों की कड़ी आलोचना की है. इस फ़िल्म ने रिलीज़ होने के पहले तीन दिनों में ही 2 करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई की है, यह पहली डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म है जो अमरीकी बॉक्स ऑफ़िस के शिखर पर पहुँची है. कान फ़िल्म समारोह का शीर्ष पुरस्कार जीतने के बाद से यह फ़िल्म लगातार चर्चा में है. फैरेनहाइट 9/11ने माइकल मूर की ही पिछली डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म 'बोलिंग फॉर कोलंबीन' का रिकॉर्ड तोड़ा है, मूर ने यह फ़िल्म अमरीका में 'गन कल्चर' के ऊपर बनाई थी. कॉमेडी फ़िल्म व्हाइट चिक्स को माइकल मूर की फ़िल्म ने पीछे छोड़ दिया है. अमरीकी बॉक्स ऑफ़िस पर पाँच शीर्ष फ़िल्मों की सूची में टॉम हैंक्स की फ़िल्म 'टर्मिनल' और 'द नोटबुक' भी शामिल है. विवाद इस विवादास्पद फ़िल्म एक और विवाद में घिर गई जब मीरामैक्स फ़िल्म कंपनी ने इसे 'राजनीतिक कहानी' होने के कारण रिलीज़ करने से इनकार कर दिया. इससे फ़िल्म को प्रचार मिला और कुछ फ़िल्म समीक्षकों का मानना है कि लोग जिज्ञासा के कारण फ़िल्म पर टूट पड़े. अमरीकी बॉक्स ऑफ़िस के आंकड़े प्रकाशित करने वाली कंपनी के प्रमुख पॉल डेरगार्बेडियन 9/11 की तुलना मेल गिब्सन की फ़िल्म 'द पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट' से करते हैं जिसने अमरीकी बॉक्स ऑफ़िस पर हंगामा मचा दिया था. मेल गिब्सन की फ़िल्म पर यहूदी विरोधी होने के आरोप लगे थे. डेरगार्बेडियन कहते हैं, "जिस तरह से मेल गिब्सन की फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता की परिभाषा को बदल डाला, कुछ उसी तरह का काम फैरेनहाइट 9/11 भी कर रही है." यह फ़िल्म नौ जुलाई को ब्रिटेन में और उसके बाद दुनिया के कई हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||