|
टॉम क्रूज़ से अब भी प्यार है: निकोल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री निकोल किडमैन ने कहा है कि वे अब भी अपने पूर्व पति टॉम क्रूज़ को चाहती हैं. एक अमरीकी पत्रिका लेडीज़ होम जर्नल के साथ बातचीत में किडमैन ने टॉम के प्रति अपनी ये भावना व्यक्त की. उन्होंने कहा, "मेरे लिए वे सिर्फ़ टॉम थे. वे मेरे लिए बहुत प्यारे थे. मैंने उनसे प्यार किया था और मैं उन्हें अब भी प्यार करती हूँ." ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकीं निकोल किडमैन ने यह भी स्वीकार किया कि वर्ष 2001 में टॉम क्रूज़ के साथ उनका तलाक़ एक बड़ा सदमा था. निकोल ने कहा कि वे हमेशा से ये जानती थी कि किसी भी समय यह स्थिति आ सकती है लेकिन यह इस तरह होगा, उन्होंने ऐसा सोचा नहीं था. क्रूज़ और निकोल की शादी लंबे चले रोमांस के बाद 1990 में क्रिसमस की शाम को हुई थी. एक दशक तक उनकी शादी चली. इस दौरान दोनों ने दो बच्चों को गोद लिया. निकोल किडमैन ने पत्रिका के साथ बातचीत में कहा कि अगर उनके बच्चे अपने असली माता-पिता की तलाश करना चाहेंगे, तो वे उनकी मदद करेंगी. अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर सावधान रहती हूँ कि मैं किसके साथ अपना जीवन बिता रही हूँ. मेरे आसपास जो लोग हैं, वे सच्चे हैं, दयावान हैं और इस इंडस्ट्री में नहीं है." निकोल ने कहा कि वे जब बूढ़ी हो जाएँगी तो इसी तरह की ज़िंदगी पसंद करेंगी. टॉम क्रूज़ और केटी होम्स के बीच आजकल रोमांस परवान चढ़ रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें एमआई3 की बेहतरीन शुरूआत08 मई, 2006 | मनोरंजन बच्ची की पैदाइश से बेइंतहा ख़ुश क्रूज़23 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन रग रग से वाकिफ़ होने की कोशिश24 नवंबर, 2005 | मनोरंजन टॉम क्रूज़ पर चलाई पिचकारी20 जून, 2005 | मनोरंजन टॉम क्रूज़ ने एफिल टावर पर की सगाई17 जून, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||