|
बच्ची की पैदाइश से बेइंतहा ख़ुश क्रूज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता टॉम क्रूज़ का कहना है कि पिछले हफ्ते अपनी बेटी की पैदाइश के बाद वो बेइंतहा ख़ुश है और इस ख़ुशी को वो शब्दों में बयान नहीं कर सकते. क्रूज़ ने अपनी बच्ची का नाम सूरी रखा है. अमरीका के टीवी शो 20/20 में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा " सबकुछ वैसा ही हुआ जैसा हमने योजना बनाई थी. यह एक आध्यात्मिक अनुभव था. एक शक्तिशाली प्रक्रिया थी. इस ख़ुशी को मैं शब्दों में क्या किसी भी तरह बता नहीं सकता. " वो कहते हैं, "यह ऐसा अनुभव है जिस पर मैं बार बार सोचता हूं और बार-बार उन लम्हों को जीने की कोशिश करता हूं. " मंगलवार को क्रूज़ की 27 वर्षीय मंगेतर केटी होम्स ने लॉस एंजल्स में सूरी को जन्म दिया. क्रूज़ ने इससे पहले दो बच्चों को गोद भी लिया है. टॉम और केटी ने पिछले साल जून में सगाई की थी और टॉम के अनुसार दोनों इसी साल शादी करने का इरादा रखते हैं. क्रूज़ की बेटी सूरी पैदाईश के समय साढ़े तीन किलो की थी और उसकी लंबाई 20 इंच थी. क्रूज़ इस समय अपनी फ़िल्म मिशन इंपासिबल III के प्रचार में लगे हुए हैं जो पांच मई को अमरीका में रिलीज़ हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें टॉम क्रूज़ ने एफिल टावर पर की सगाई17 जून, 2005 | मनोरंजन टॉम क्रूज़ पर चलाई पिचकारी20 जून, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||