|
टॉम क्रूज़ ने एफिल टावर पर की सगाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ ने अपनी प्रेमिका केटी होम्स से पेरिस के एफ़िल टावर पर सगाई कर ली है. उन्होंने अपनी सगाई के फ़ौरन बाद पत्रकारों से कहा, "आज मेरे जीवन का एक बेहद ख़ूबसूरत दिन है, मैंने एक बेहतरीन महिला से सगाई कर ली है." डॉसन क्रीक जैसी मशहूर धारावाहिकों और फ़ोन बूथ जैसी फ़िल्मों में अभिनय कर चुकीं 26 वर्षीय केटी होम्स जब एफ़िल टावर से अपने मंगेतर के साथ नीचे उतरीं तो उनकी ऊँगली में हीरे एक क़ीमती अंगूठी चमक रही थी. 42 वर्षीय टॉम क्रूज़ फ्रांस में अपनी नई फ़िल्म 'वार ऑफ़ वर्ल्ड्स' के प्रचार के लिए गए थे. वे अब तक दो बार शादी कर चुके हैं, पहले अभिनेत्री मिमी रॉजर्स और उसके बाद निकोल किडमैन से, उनका 2001 में निकोल किडमैन से तलाक हो गया था. टॉम क्रूज़ इस नए रिश्ते को लेकर कितने उत्साहित हैं उसका पता उनकी इस बात से चला, "मैंने सुबह-सुबह एफ़िल टावर पर उनके सामने सगाई की बात रखी, मैं पूरी रात सो नहीं पाया." एफ़िल टावर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि उन्होंने सगाई के लिए एफ़िल टावर को क्यों चुना तो उन्होंने कहा, "मैं पहले कभी एफ़िल टावर नहीं देखा था, यह पेरिस है, खूबसूरत शहर, रोमांस का शहर." जब उनसे शादी की तारीख़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे एक बार में एक ही क़दम आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन इस बारे में जल्दी ही फ़ैसला किया जाएगा. शादी के बारे में पूछे गए सवालों को वे यह कहकर टाल गए कि इसके बारे फ़ैसला केटी को करना है. इस वर्ष अप्रैल महीने से चर्चा चल रही थी कि दोनों फिल्मी सितारों का इश्क़ चल रहा है, उनके एक प्रवक्ता ने हाल ही में इसकी पुष्टि की थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||