|
टॉम क्रूज़ पर चलाई पिचकारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टॉम क्रूज़ लंदन में बड़ी शालीनता से अपनी नई फ़िल्म के बारे में एक इंटरव्यू दे रहे थे कि अचानक इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने एक अजीबोगरीब हरकत कर डाली. अपनी ताज़ा फ़िल्म 'वार ऑफ़ वर्ल्ड्स' के प्रीमियर के लिए लंदन आए फ़िल्म स्टार टॉम क्रूज़ को अचानक पिचकारी चलाकर भिंगो देने वाले चार पत्रकारों को हिरासत में रखने के बाद अब ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है. 42 वर्षीय टॉम क्रूज़ एक इंटरव्यू के दौरान अचानक पानी से सराबोर हो गए, माइक्रोफ़ोन से अचानक निकले पानी ने उन्हें न सिर्फ़ भिगो दिया बल्कि बुरी तरह चौंका भी दिया. यह टेलीविज़न टीम चैनल4 के लिए काम कर रही थी और चैनल का कहना है कि टॉम क्रूज़ को इस घटना का दिलचस्प पहलू देखना चाहिए. चैनल का कहना है कि यह मामूली-सा करतब चैनल के नए कॉमेडी शो के लिए किया गया था. अपनी मंगेतर केटी होम्स के साथ फ़िल्म के प्रीमियर के लिए लंदन आए स्टार ने इस घटना के बाद अपने ग़ुस्से पर नियंत्रण करने का भरसक प्रयास किया और बार-बार पिचकारी चलाने वाले कैमरामैन से पूछते रहे, "आपने आख़िर ऐसा क्यों किया." उन्होंने कहा, "यह बेइंतहा बदतमीज़ी की बात है, मैं आपको इंटरव्यू दे रहा हूँ और आप ऐसी घटिया हरकत कर रहे हैं." टॉम क्रूज़ ने पानी फेंकने वाले व्यक्ति को तब तक जाने नहीं दिया जब तक कि वहाँ सुरक्षा कर्मचारी नहीं आ गए. इस घटना के बाद वे थोड़ी ही देर में सहज हो गए और ऑटोग्राफ़ साइन करना शुरू कर दिया. पुलिस ने कहा है कि इन लोगों से आगे भी पूछताछ की जाएगी लेकिन फ़िलहाल उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है. चैनल4 चैनल4 का कहना है कि "पिचकारी चलाने की घटना विशुद्ध रूप से मज़ाक थी और उसका उद्देश्य सिर्फ़ एक रोचक दृश्य रिकॉर्ड करना था, किसी को दुखी करना नहीं." चैनल ने आशा प्रकट की है कि टॉम क्रूज़ इस मज़ाक को समझेंगे और इसे उसी भावना से स्वीकार करेंगे. पिछले सप्ताह टॉम क्रूज़ ने अपनी प्रेमिका केटी होम्स के साथ पेरिस के एफ़िल टावर पर सगाई करके चर्चा में आए थे. क्रूज़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,"आज का दिन मेरे लिए बहुत अच्छा है. मेरी सगाई एक कमाल की महिला से हुई है." वे अपनी फ़िल्म 'वार ऑफ द वर्ल्ड्स' के प्रचार के लिए फ्रांस में थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||