BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 जून, 2005 को 11:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टॉम क्रूज़ पर चलाई पिचकारी
टॉम क्रूज़
टॉम क्रूज़ के लिए फ़ौरन तौलिया लाया गया
टॉम क्रूज़ लंदन में बड़ी शालीनता से अपनी नई फ़िल्म के बारे में एक इंटरव्यू दे रहे थे कि अचानक इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति ने एक अजीबोगरीब हरकत कर डाली.

अपनी ताज़ा फ़िल्म 'वार ऑफ़ वर्ल्ड्स' के प्रीमियर के लिए लंदन आए फ़िल्म स्टार टॉम क्रूज़ को अचानक पिचकारी चलाकर भिंगो देने वाले चार पत्रकारों को हिरासत में रखने के बाद अब ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है.

42 वर्षीय टॉम क्रूज़ एक इंटरव्यू के दौरान अचानक पानी से सराबोर हो गए, माइक्रोफ़ोन से अचानक निकले पानी ने उन्हें न सिर्फ़ भिगो दिया बल्कि बुरी तरह चौंका भी दिया.

 यह बेइंतहा बदतमीज़ी की बात है, मैं आपको इंटरव्यू दे रहा हूँ और आप ऐसी घटिया हरकत कर रहे हैं
टॉम क्रूज़

यह टेलीविज़न टीम चैनल4 के लिए काम कर रही थी और चैनल का कहना है कि टॉम क्रूज़ को इस घटना का दिलचस्प पहलू देखना चाहिए.

चैनल का कहना है कि यह मामूली-सा करतब चैनल के नए कॉमेडी शो के लिए किया गया था.

अपनी मंगेतर केटी होम्स के साथ फ़िल्म के प्रीमियर के लिए लंदन आए स्टार ने इस घटना के बाद अपने ग़ुस्से पर नियंत्रण करने का भरसक प्रयास किया और बार-बार पिचकारी चलाने वाले कैमरामैन से पूछते रहे, "आपने आख़िर ऐसा क्यों किया."

उन्होंने कहा, "यह बेइंतहा बदतमीज़ी की बात है, मैं आपको इंटरव्यू दे रहा हूँ और आप ऐसी घटिया हरकत कर रहे हैं."

टॉम क्रूज़ ने पानी फेंकने वाले व्यक्ति को तब तक जाने नहीं दिया जब तक कि वहाँ सुरक्षा कर्मचारी नहीं आ गए.

इस घटना के बाद वे थोड़ी ही देर में सहज हो गए और ऑटोग्राफ़ साइन करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने कहा है कि इन लोगों से आगे भी पूछताछ की जाएगी लेकिन फ़िलहाल उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है.

चैनल4

चैनल4 का कहना है कि "पिचकारी चलाने की घटना विशुद्ध रूप से मज़ाक थी और उसका उद्देश्य सिर्फ़ एक रोचक दृश्य रिकॉर्ड करना था, किसी को दुखी करना नहीं."

चैनल ने आशा प्रकट की है कि टॉम क्रूज़ इस मज़ाक को समझेंगे और इसे उसी भावना से स्वीकार करेंगे.

पिछले सप्ताह टॉम क्रूज़ ने अपनी प्रेमिका केटी होम्स के साथ पेरिस के एफ़िल टावर पर सगाई करके चर्चा में आए थे.

क्रूज़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,"आज का दिन मेरे लिए बहुत अच्छा है. मेरी सगाई एक कमाल की महिला से हुई है."

वे अपनी फ़िल्म 'वार ऑफ द वर्ल्ड्स' के प्रचार के लिए फ्रांस में थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>