|
रग रग से वाकिफ़ होने की कोशिश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रेमी अपनी प्रेमिकाओं के लिए हीरे जवाहरात, कार और घर तो खरीदते हैं लेकिन हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ ने अपनी महबूबा के लिए एक करोड़ रुपए की अल्ट्रासाउंड मशीन ही खरीद डाली है. टॉम क्रूज़ की प्रेमिका केटी होम्स गर्भवती हैं और टॉम चाहते हैं कि वो घर में बैठे-बैठे अल्ट्रासाउंड मशीन के ज़रिए अपने बच्चे को बढ़ता हुआ देखें. टॉम ने बताया कि जब वो बाप बन जाएंगे तो वो यह मशीन किसी अस्पताल को दे देंगे. इस मशीन की क़ीमत एक करोड़ रुपए है. क्रूज़ ने अमरीकी चैनल एबीसी से कहा कि अभी उन्हें यह नहीं पता कि उनका बच्चा लड़का है या लड़की. क्रूज़ और केटी की सगाई इसी साल जून महीने में हुई थी और दोनों अगले साल की शुरुआत में शादी करने वाले हैं. अक्तूबर महीने में इस दंपत्ति ने घोषणा की थी कि केटी गर्भवती हैं. टॉम क्रूज़ इससे पहले दो शादियां कर चुके हैं. उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी निकोल किडमैन के साथ दो बच्चों दस वर्षीय कोनोर और 12 वर्षीय इज़ाबेला को गोद भी लिया था. क्रूज़ का कहना है कि वो केटी के गर्भ में पल रहे बच्चे को नई मशीन के ज़रिए देख सकेंगे कि वो कैसे धीरे धीरे बढ़ रहा है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि वो मीडिया को बच्चे के जन्म तक नहीं बताएँगे कि वह लड़का है या लड़की. जब उनसे पूछा गया कि वो क्या उम्मीद करते हैं लड़का या लड़की तो क्रूज़ का कहना था " एक छोटा सा बेबी." क्रूज़ इस समय शंघाई में हैं जहां वो मिशन इम्पांसिबल 3 की शूटिंग कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें टॉम क्रूज़ पर चलाई पिचकारी20 जून, 2005 | मनोरंजन टॉम क्रूज़ ने एफिल टावर पर की सगाई17 जून, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||