|
एमआई3 की बेहतरीन शुरूआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाल ही में रिलीज़ हुई अभिनेता टॉम क्रूज़ की फ़िल्म मिशन इम्पॉसिबल थ्री ने बेहतरीन कारोबार करते हुए करीब 11 करोड़ 80 लाख डॉलर की कमाई की है. फ़िल्म का निर्देशन जेजे एबरेम्स ने किया है. इस साल केवल आइस एज द मेल्टडाउन फ़िल्म ने ही प्रदर्शन के बाद सप्ताहांत में मिशन इमपॉसिबल थ्री से ज़्यादा कमाई की है. मिशन इम्पॉसिबल थ्री ने अमरीका और कनाडा के बजाय दूसरे देशों में बेहतर कारोबार किया है. फ़िल्म कंपनी पैरामाउंट का कहना है कि जब मिशन इम्पॉसिबल टू रिलीज़ हुई थी तो उसने 11 करोड़ 50 लाख डॉलर की कमाई की थी और मिशन इम्पॉसिबल थ्री की कमाई उससे ज़्यादा है. अनुमान के मुताबिक रिलीज़ के बाद करीब 73 लाख लोग मिशन इम्पॉसिबल थ्री देख चुके हैं. जबकि रिलीज़ के बाद मिशन इम्पॉसिबल टू को एक करोड़ सात लाख लोगों ने देखा था और इस श्रृंखला की पहली फ़िल्म को एक करोड़ तीन लाख लोगों ने. लेकिन इस श्रृंखला की पहली दोनों फ़िल्में ऐसे समय रिलीज़ हुई थी जब छुट्टियाँ थी और छुट्टियों के दौरान फ़िल्म देखने वाले लोगों की संख्या ज़्यादा रहती है. पिता बनने के कुछ दिन बाद ही मिशन इम्पॉसिबल थ्री के प्रचार के लिए टॉम क्रूज़ ने कई हाई प्रोफ़ाइल दौरे किए थे. पैरामाउंट में मार्केंटिंग और वितरण विभाग के प्रमुख रॉब मूर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टॉम क्रूज़ की निजी जिंदगी का फ़िल्म के प्रदर्शन पर कोई असर पड़ा है. मिशन इम्पॉसिबल थ्री में ऑस्कर विजेता अभिनेता फ़िलिप सेयमोर हॉफ़मैन ने भी अभिनय किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बच्ची की पैदाइश से बेइंतहा ख़ुश क्रूज़23 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन टॉम क्रूज़ पर चलाई पिचकारी20 जून, 2005 | मनोरंजन टॉम क्रूज़ ने एफिल टावर पर की सगाई17 जून, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||