|
निकोल किडमैन की सगाई की पुष्टि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री निकोल किडमैन ने कंट्री गायक कीथ अर्बन से सगाई कर ली है. इस बात को लेकर काफ़ी समय से अटकलें जारी थीं. कुछ समय पहले निकोल को एक अंगूठी पहने देखा गया था और माना जा रहा था कि वह सगाई की अंगूठी है. वैसे निकोल किडमैन ने पीपल्स पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में भी इस बात की पुष्टि कर दी है. उनका कहना था, वह वास्तव में मेरे मंगेतर हैं. निकोल किडमैन और कीथ अर्बन दोनों की उम्र 38 वर्ष है और दोनों की ही बचपन ऑस्ट्रेलिया में गुज़रा. अर्बन के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी से एक बातचीत में सगाई की पुष्टि की लेकिन यह भी कहा कि उन्हें शादी की तारीख़ों की कोई जानकारी नहीं है.
निकोल और कीथ की मुलाक़ात पिछले साल जनवरी में लॉस एंजेलेस में एक पुरस्कार समारोह के दौरान हुई थी. निकोल की पहली शादी अभिनेता टॉम क्रूज़ से हुई थी जो दस साल तक रही और उस दौरान उन्होंने दो बच्चों को गोद लिया. ऑस्कर से सम्मानित इस अभिनेत्री ने हाल ही में कहा था कि 2001 में उनकी तलाक़ से उन्हें बहुत सदमा पहुँचा था क्योंकि वह इसकी अपेक्षा नहीं कर रही थीं. उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि वह अब भी अपने पूर्व पति से बेहद प्यार करती हैं. टॉम क्रूज़ कुछ समय पहले केटी होम्स से सगाई कर चुके हैं. न्यूज़ीलैंड में जन्मे कीथ अर्बन एक जानेमाने कंट्री गायक हैं और 2005 में ग्रैमी सहित अनेक पुरस्कार हासिल कर चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें सौ साल की सौ बेहतरीन फ़िल्में14 मई, 2006 | मनोरंजन हॉलीवुड और बॉलीवुड का अनूठा मिलन10 जुलाई, 2004 | मनोरंजन फिर चमकेगा 'हॉलीवुड' का नाम08 नवंबर, 2005 | मनोरंजन बच्ची की पैदाइश से बेइंतहा ख़ुश क्रूज़23 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||