|
फिर चमकेगा 'हॉलीवुड' का नाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड फ़िल्मोद्योग का प्रतीक बन चुके बोर्ड को अब नया रंग-रूप देने की कोशिश की जा रही है और पिछले क़रीब एक दशक में पहली बार उसकी पुताई की जा रही है. इस साइन बोर्ड को पहली बार 1923 में लगाया गया था और तभी से यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लेकिन लगातार बारिश, गर्मी, धूल का सामना कर रहे इस साइन बोर्ड को अपनी पहचान बनाए रखने के लिए कुछ रंग और मरम्मत की ज़रूरत है जिसके लिए सैन डियागो की दो निजी कंपनियों ने ज़िम्मेदारी संभाली है और वे समय और धन दोनों ही दान कर रही हैं. विशाल आकार में लिखे इस बोर्ड के अक्षरों को पहले खुरच कर बिल्कुल साफ़ किया जाएगा जिसके बाद इस पर नए रंग से पुताई की जाएगी. हॉलीवुड साइन ट्रस्ट के क्रिस बौमगार्ट का कहना था कि इस बोर्ड की हालत अभी बहुत ज़्यादा ख़राब तो नहीं है और यह अब भी दूर से सफ़ेद ही नज़र आता है. उन्होंने कहा, "लेकिन अगर यह आपका घर होता और आप इसे नज़दीक से देखते तो इसकी रंगत नज़र आती और वैसे भी इसके रंग को दस साल से ज़्यादा का समय गुज़र चुका है. इसे बस पुताई की ज़रूरत है." इस साइन बोर्ड की पुताई पर क़रीब साढ़े तीन सप्ताह का समय लगेगा. इस साइन बोर्ड को खड़ा करने में 21 हज़ार डॉलर का ख़र्च आया था और इसे मूल रूप से मकानों के निर्माण का विज्ञापन करने के लिए लगाया गया था और लिखा गया था - हॉलीवुडलैंड. 1978 तक आते-आते इसकी हालत ख़स्ता हो गई थी और इसकी मरम्मत की ज़रूरत महसूस की गई. तब प्लेबॉय के संस्थापक ह्यूज हेफ़नर ने इसे बचाने के लिए धन इकट्ठा करने के लिए क़दम बढ़ाया. उसके बाद से इस साइन बोर्ड की देखरेख निजी तौर पर उपलब्ध कराए जाने वाले धन से ही होती है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||