|
निकोल किडमैन कर रही हैं शादी की तैयारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन और गायक कीथ अर्बन की शादी की तैयारियाँ ऑस्ट्रेलिया में ज़ोर शोर से चल रही हैं. दोनों ने पुष्टि की है कि वे शादी करने जा रहे हैं. शादी के लिए कई जानी मानी हस्तियाँ ऑस्ट्रेलिया पहुँचनी शुरू हो गई हैं. निकोल किडमैन और कीथ अर्बन ने कहा, "हम अपने परिवारवालों और दोस्तों के बीच अपनी शादी के लिए घर आएँ हैं." ख़बरों के मुताबिक शादी की रस्म रविवार को सिडनी में सेंट पेट्रिकस इस्टेट में होगी. शादी की ख़बर के बाद से सेंट पेट्रिकस इस्टेट में काफ़ी गहमागहमी का माहौल है. कीथ अर्बन के मैनेजर रॉबर्ट पॉट्स ने कहा है कि निकोल किडमैन और कीथ एक सामान्य विवाह समारोह चाहते हैं जिसमें परिवारजन और दोस्त शामिल हों. रॉबर्ट पॉट्स ने कहा कि दोनों अपनी शादी को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. नाओमी वॉट्स शादी में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि रसल क्रो और ह्यू जेकमैन भी विवाह समारोह में आएँगे. निकोल किडमैन और कीथ अर्बन ने मई में अपनी सगाई की बात की पुष्टि की थी. कीथ अर्बन की ये पहली शादी है जबकि निकोल किडमैन इससे पहले हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ की पत्नी थी. बाद में दोनों का तलाक हो गया था. निकोल किडमैन 2003 में ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें निकोल किडमैन की सगाई की पुष्टि17 मई, 2006 | मनोरंजन टॉम क्रूज़ से अब भी प्यार है: निकोल09 मई, 2006 | मनोरंजन टॉम क्रूज़ ने एफिल टावर पर की सगाई17 जून, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||