BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 दिसंबर, 2006 को 12:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
याहू पर सबसे ज़्यादा खोजी गईं ब्रिटनी
ब्रिटनी
ब्रिटनी पिछले छह सालों से इस सूची में सबसे आगे बनी हुईं हैं
अमरीकी पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स का कुछ समय से कोई नया गीत तो नहीं आया पर इसके बावजूद वो इंटरनेट पर 2006 की सबसे अधिक तलाश की जाने वाली शख़्सियत के रूप में उभरी हैं.

सर्च इंजन याहू की एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार इस साइट पर किसी भी दूसरे विषय या व्यक्तित्व की तुलना में लोगों ने ब्रिटनी के संबंध में ज़्यादा जानने की कोशिश की.

ब्रिटनी पिछले छह वर्षों से लगातार इंटरनेट साइट पर तलाश की जाने वाली शख़्सियत या विषयों में सबसे आगे रहीं हैं.ब्रिटनी हाल ही में अपने दूसरे पति से अलग हो गईं हैं.

याहू की प्रवक्ता केथी अरली का कहना है, "हमारी समझ में नहीं आता कि ब्रिटनी हर बार पहले स्थान पर क्यों रहती हैं. मेरा ख़्याल नहीं कि लोग अपने कंप्यूटर पर बैठे ब्रिटनी को देखते रहते हैं".

महिलाओं का बोलबाला

 हमारी समझ में नहीं आता कि ब्रिटनी हर बार पहले स्थान पर क्यों रहती हैं.
याहू की प्रवक्ता

याहू पर सर्च किये जाने वाले टॉप टेन लोगों या विषयों में महिलाएँ छाई हुई हैं.

शकीरा तीसरे, जेसिका सिंपसन चौथे और पेरिस हिल्टन पाँचवें स्थान पर हैं.

रेस्लिंग नेटवर्क डब्ल्यू डब्ल्यू ई इस सूची में ब्रिटनी के बाद दूसरे स्थान पर है.

वर्ष 2006 में जो ख़बर सबसे ज़्यादा पढ़ी गई वह क्रोकोडाइल हंटर यानी 'मगरमच्छों का शिकारी' के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलियाई निवासी स्टीव इरविन की मौत की ख़बर थी.

पिछले तीन वर्षों से इराक़ से जुड़ी ख़बरें अब भी सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली ख़बरों में से एक हैं.

वर्ष 2006 की सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली हॉट ख़बरों में फिदल कास्त्रो का ऑपरेशन और सद्दाम हुसैन का मुक़दमा शामिल हैं जबकि उत्तरी कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण की ख़बर को भी लोगों ने ख़ूब पढ़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>