|
ऑस्कर में नामांकन के लिए मतदान शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकन वाले मतपत्रों के वितरण के साथ ही 80वें ऑस्कर समारोह की उलटी गिनती शुरू हो गई है. पहले दौर की वोटिंग के लिए कुल पाँच हज़ार 829 मतदाताओं को मतपत्र भिजवाए गए हैं. मतदान का पहला दौर 12 जनवरी की शाम पांच बजे खत्म होगा. इसके बाद ही तय हो पाएगा कि अवॉर्ड की दौड़ में इस साल कौन-कौन सी फिल्में और कौन-कौन से अभिनेता शामिल होंगे. दूसरे दौर के मतदान में विजेताओं के नाम तय किए जाएँगे. विजेताओं की घोषणा 24 फरवरी, 2008 को अमरीकी शहर लॉस एंजेलेस में की जाएगी. जोएल और ईथान कोएन की फ़िल्म "नो कंट्री फॉर ओल्ड मेन" को लोगों ने काफ़ी पसंद किया है. लेकिन, अब तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि और कौन-कौन सी फ़िल्में इसे टक्कर देंगी. भारत की झोली ख़ाली ऑस्कर पुरस्कारों को "एकेडमी अवॉर्ड्स" के नाम से भी जाना जाता है. प्रत्येक श्रेणी में विजेता को एक सुनहरी प्रतिमा दी जाती है. फ़िल्म उद्योग से जुड़े हर शख्स का अरमान होता है कि उसे यह अवॉर्ड मिले. पिछले साल आमिर ख़ान की फ़िल्म "रंग दे बसंती" भारत की ओर से भेजी गई गई थी लेकिन वह ऑस्कर नहीं जीत सकी थी. 1957 में "मदर इंडिया", 1988 में मीरा नायर की "सलाम बॉम्बे" और 2002 में आमिर ख़ान की 'लगान' ने भी ऑस्कर में नामांकित फ़िल्मों की सूची में अपनी जगह पक्की की थी. भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फ़िल्म उद्योग है लेकिन उसकी किसी भी फ़िल्म को अभी तक ऑस्कर नहीं मिल सका है. ऑस्कर पुरस्कार की घोषणा "एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस" करती है. इसके लिए पूरी दुनिया से साल की बेहतरीन फ़िल्म, उम्दा अभिनेता, अभिनेत्री, निर्देशक और फ़िल्म से जुड़े तमाम क्षेत्रों के लोगों का चुनाव किया जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें एकलव्य पर विवाद ने और तूल पकड़ा15 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस एकलव्य का निशाना होगा ऑस्कर अवार्ड25 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस चक दे इंडिया ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल31 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर लाइब्रेरी पहुँची 'नमस्ते लंदन' 16 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'द डिपार्टेड' के हिस्से में चार ऑस्कर 26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर का अतीत26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर पुरस्कारों का सभी को इंतज़ार25 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस रंग दे बसंती हुई ऑस्कर से बाहर17 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||