BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 फ़रवरी, 2007 को 02:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'द डिपार्टेड' के हिस्से में चार ऑस्कर
हेलेन मिरेन
हेलेन मिरेन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गईं
हॉलीवुड के 79वें एकेडमी अवार्ड समारोह में मार्टिन स्कोर्सेज़ी की 'द डिपार्टेड' को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का ऑस्कर मिला है. स्कोर्सेज़ी सर्वश्रेष्ठ निर्देशक भी चुने गए.

कोडक थिएटर में हुए एकेडमी एवार्ड समारोह में हैलेन मिरेन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और फॉरेस्ट विटेकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला है.

मिरेन को 'द क्वीन' में महारानी एलिज़ाबेथ की बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया.

'द लास्ट किंग ऑफ़ स्कॉटलैंड' में यूगांडा के तानाशाह शासक ईदी अमीन की भूमिका निभाने के लिए विटेकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.

द डिपार्टेड

पाँच बार ऑस्कर पाने की दहलीज़ पर आकर निराश होने वाले मार्टिन स्कोर्सेज़ी को आख़िरकार इस बार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ख़िताब मिल ही गया. उन्हें 'द डिपार्टेड' के निर्देशन के लिए यह पुरस्कार मिला है.

ऑस्कर लेने मंच पर पहुँचे स्कोर्सेज़ी ने कहा, "पिछले कई सालों से बहुत सारे लोग मुझे शुभकामनाएँ दे रहे थे. अक़्सर पैदल चलते कुछ लोग मुझे देख कर कहते - आपको जीतना है, आपको जीतना है."

मार्टिन
इससे पहले स्कोर्सेस पाँच बार ऑस्कर के लिए नामांकित हुए थे

उनकी फ़िल्म 'द डिपार्टेड' बोस्टन में अपराध जगत की दुनिया की कहानी बयाँ करती है.

जब फ़ॉरेस्ट विटेकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ख़िताब लेने के लिए बुलाया गया तब मंच पर उनकी आवाज़ शुरु में लड़खड़ाई और उन्होंने पॉकेट से लिखा हुआ संदेश निकाला.

उनका कहना था, "जब मैं बच्चा था तो चलते-चलते गाड़ी की पिछली सीट पर बैठ कर फ़िल्म देख लिया करता था. उस समय मैंने नहीं सोंचा था कि मैं फ़िल्मों में काम करूँगा."

पैन्स लेबिरिन्थ

गिलेरमो डेल तोरो की फ़िल्म 'पैन्स लेबिरिन्थ' को सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन, सिनेमाटोग्राफी और मेक-अप के लिए तीन ऑस्कर मिले हैं.

ऑस्कर विजेता
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-हैलेन मिरेन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-फॉरेस्ट विटेकर
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-मार्टिन स्कोर्सेज़ी
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म- द डिपार्टेड

'लिटिल मिस सनशाइन' में बेहतरीन भूमिका अदा करने के लिए एलन एरकिन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और ड्रीमगर्ल्स की अदाकारा जेनिफ़र हडसन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर दिया गया है.

दीपा मेहता की फ़िल्म 'वाटर' पुरस्कार लेने की होड़ से बाहर हो गई है. इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी फ़िल्मों की श्रेणी में नामांकित किया गया था. इस श्रेणी का पुरस्कार जर्मन फ़िल्म 'द लाइव्स ऑफ अदर्स' ने झटक लिया.

इस फ़िल्म को कनाडा की ओर से नामांकित किया गया था. इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम, लीज़ा रे और सीमा बिश्वास ने अभिनय किया है.

जलवायु परिवर्तन पर बनी एन इनकनवेनिएंट ट्रुथ को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का ऑस्कर मिला है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'वाटर' ऑस्कर के लिए नामांकित
23 जनवरी, 2007 | पत्रिका
भारत में रिलीज़ होगी वाटर
01 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>