|
बेहतर होता अगर 'वाटर' भारत से जाती: जॉन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म 'वाटर' के आस्कर में जाने से उत्साहित अभिनेता जॉन अब्राहम कहते हैं कि अगर 'वाटर' भारत की ओर से शामिल होती तो और भी बेहतर होता. जॉन से इस ख़बर से बेहद खुश हैं कि वाटर टॉप 5 फ़िल्मों में अपनी जगह बना पाने में कामयाब हुई है. उन्होंने बीबीसी को बताया, "मैं इस वाटर को शामिल किए जाने से बेहद खुश हूँ. समझ नहीं पा रहा हूँ कि कैसे अपनी खुशी ज़ाहिर करुँ." वाटर का निर्देशन भारतीय मूल की फ़िल्म निर्माता-निर्देशक दीपा मेहता ने किया है. उनकी यह फ़िल्म अब विदेशी भाषा श्रेणी में टॉप-5 फिल्मों में नामांकित की गई है. यह फ़िल्म कनाडा की तरफ से ऑस्कर के लिए शामिल की गई थी. हमने जॉन से पूछा कि जब वो वाटर की शूटिंग कर रहे थे तो क्या उन्हें कभी ऐसा लगा कि यह फ़िल्म ऑस्कर के लिए भी जा सकती है. जवाब में जॉन कहते हैं, "बिल्कुल ऐसा नहीं लगा था तब लेकिन अब जब कि यह टॉप 5 फ़िल्मों में अपनी जगह बना चुकी है तो लगता है कि हमारी मेहनत रंग लाई है." बेजोड़ हैं दीपा इस फ़िल्म में एक अलग तरह की भूमिका कर रहे जॉन, दीपा मेहता की तारीफ़ करते नहीं थकते. वो कहते हैं, "देखिए, दीपा के बारे में मैं बस इतना ही कहूँगा कि वो एक बेहद संजीदा और बेहतरीन निर्देशक हैं जिसे यह पता होता है कि उसे क्या चाहिए. फ़िल्म की शूटिंग के दौरान जिस तरह की दिक्कतें पेश आईं उसके बाद भी दीपा जी ने इसे पूरा किया, यह बात मुझे बहुत अच्छी लगी." वाटर कनाडा की ओर से ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में शामिल की गई, इस सवाल के जवाब में जॉन थोड़ा गंभीर लहजे में जवाब देते हैं, "और अच्छा होता अगर वाटर भारत की ओर से ऑस्कर में शामिल होती लेकिन उसके लिए पहले हमें हमें अपना नज़रिया बदलने की ज़रुरत है." वाटर में अपने साथी कलाकारों में जॉन सबसे ज़्यादा प्रभावित सीमा बिश्वास से हैं. उनका कहना है कि फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने सीमा से काफी कुछ सीखा. जॉन कहते हैं, "सीमा जी जिस तरह से किसी भी चरित्र में समा जाती हैं मुझे उनकी यह बात काफी प्रभावित करती है. इस फ़िल्म में भी आप देखें तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने कितनी कड़ी मेहनत की है." वाटर में 1930 में दौर के बनारस में एक विधवा आश्रम में बेहद कठिनाई का जीवन जी रही विधवाओं का चित्रण किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'वाटर' ऑस्कर के लिए नामांकित23 जनवरी, 2007 | पत्रिका हीरो की भूमिका बदल गई है-जॉन02 अक्तूबर, 2005 | पत्रिका टोरंटो फ़िल्मोत्सव का उदघाटन 'वॉटर' से09 सितंबर, 2005 | पत्रिका विवादित फ़िल्म 'वॉटर' प्रदर्शित होगी29 जून, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||