|
'वाटर' ऑस्कर के लिए नामांकित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय मूल की फ़िल्मकार दीपा मेहता की फ़िल्म 'वाटर' को ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. वाटर सर्वश्रेष्ठ विदेशी फ़िल्म की श्रेणी में नामांकित की गई है और वह कनाडा का प्रतिनिधित्व कर रही है. इस श्रेणी में बाक़ी चार फ़िल्में हैं: डेज़ ऑफ़ ग्लोरी (अल्जीरिया), द लाइव्स ऑफ़ अदर्स (जर्मनी), ऑफ़्टर द वेडिंग (डेनमार्क) और पैन्स लैबीरिन्थ (मेक्सिको). वाटर में 1930 के दशक में बनारस के एक विधवा आश्रम में यातनापूर्ण ज़िंदगी जी रही विधवाओं की स्थिति का चित्रण किया गया है. इस फ़िल्म को बनाने में मेहता को काफ़ी दिक्कतें आईं. वाटर की शूटिंग 2000 में बनारस में शुरू तो हुई लेकिन कट्टरपंथी हिंदुओं के विरोध के कारण अंतत: दीपा को शूटिंग रद्द करनी पड़ी. बाद में उन्होंने इसका फ़िल्मांकन श्रीलंका में किया. अन्य नामांकन मुख्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए 'बैबेल', 'लिटिल मिस सनशाइन', 'द डिपार्टेड', 'द क़्वीन' और 'लेटर्स फ़्रॉम इवो जिमा' के बीच मुक़ाबला होगा. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए लियोनार्डो दिकैपरियो (ब्लड डायमंड), रायन गोज़लिंग (हॉफ़ नेल्सन), पीटर ओटूल (वीनस), विल स्मिथ (द परस्युट ऑफ़ हैप्पीनेस) और फ़ोरेस्ट व्हिटाकेर (द लास्ट किंग ऑफ़ स्कॉटलैंड) को नामांकन मिला है. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए पेनेलोप क्रूज़ (वोल्वर), जूडी डेन्च (नोट्स ऑन ए स्कैंडल), हेलेन मिरेन (द क़्वीन), मेरिल स्ट्रीप (द डेविल वीअर्स प्रादा) और केट विंसलेट (लिटल चिल्ड्रेन). 79वें ऑस्कर पुरस्कार या एकेडमी अवार्ड्स 25 फ़रवरी को लॉस एंजेल्स के कोडक थियेटर में प्रदान किया जाएगा. समारोह में इस बार मंच संचालन का काम कॉमेडियन एलेन डीजेनेरेस के ज़िम्मे होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें हीरो की भूमिका बदल गई है-जॉन02 अक्तूबर, 2005 | पत्रिका टोरंटो फ़िल्मोत्सव का उदघाटन 'वॉटर' से09 सितंबर, 2005 | पत्रिका विवादित फ़िल्म 'वॉटर' प्रदर्शित होगी29 जून, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||