BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 31 जनवरी, 2006 को 15:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहेली को ऑस्कर में नामांकन नहीं
पहेली
पहेली के निर्देशक हैं अमोल पालेकर
अमोल पालेकर निर्देशित और शाहरुख़ ख़ान, रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म पहेली इस साल ऑस्कर की आख़िरी पाँच विदेशी फ़िल्मों की श्रेणी में जगह नहीं बना पाई है.

पहेली के अलावा 'मॉर्निंग रागा' को भी ऑस्कर में नामांकन नहीं मिल पाया है. निर्देशक महेश दत्तानी की फ़िल्म मॉर्निंग रागा स्वतंत्र रूप से ऑस्कर में भेजी गई थी, जबकि पहेली आधिकारिक रूप से भेजी गई थी.

ऑस्कर में जिन पाँच विदेशी फ़िल्मों को नामांकित किया गया है, उनमें इटली, फ़लस्तीन, दक्षिण अफ़्रीका और जर्मनी की फ़िल्में शामिल हैं.

शाहरुख़ ख़ान और रानी मुखर्जी की फ़िल्म पहेली राजस्थान के जाने-माने लेखक विजयदान देथा की कहानी पर आधारित है जिसमें एक औरत एक भूत से प्यार कर बैठती है. शाहरुख़ ख़ान इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं.

पहेली को ऑस्कर में आधिकारिक रूप से भेजा गया था. लेकिन इसको लेकर काफ़ी विवाद भी हुआ था क्योंकि स्वदेस, वीर-ज़ारा, पेज थ्री और ब्लैक जैसी फ़िल्में भी इस दौड़ में शामिल थीं.

वर्ष 2002 में आशुतोष गोवारिकर निर्देशित और आमिर ख़ान की प्रमुख भूमिका वाली लगान ऑस्कर में विदेशी फ़िल्मों की श्रेणी में नामांकित होने में सफल रही थी.

आख़िरी पाँच विदेशी फ़िल्मों में शामिल होने के बावजूद लगान को ऑस्कर नहीं मिल पाया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'ऑस्कर पर नज़रिया बदलना चाहिए'
17 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>