BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 जनवरी, 2006 को 21:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्कर की सरगर्मी, दर्शकों की समस्या
ब्रोकबैक
ब्रोकबैक माउंटेन उन फ़िल्मों में शामिल है जिसका नाम ऑस्कर की रेस के लिए चर्चा में है
अमरीकी बॉक्स ऑफ़िस के लिए बुरा साबित हुए वर्ष 2005 की समाप्ति के बाद अब ऑस्कर पुरस्कारों के मौसम का रंग चढ़ने लगा है.

इस साल पुरस्कार के लिए जिन फ़िल्मों के नाम चर्चा में है उनमें सबसे आगे हैं- ब्रोकबैक माउन्टेन, द कॉन्सटैन्ट गार्डनर और गुड नाइट एंड गुड लक.

लेकिन अभी अधिकतर फ़िल्मी हस्तियाँ इस बारे में कुछ दिलचस्पी दिखाने से बच रही हैं.

 मेरे लिए ये विचार बड़ा अजीब है कि फ़िल्मों और अभिनेताओं के बीच प्रतियोगिता होती है
हीथ लेजर, अभिनेता

फ़िल्म ब्रोकबैक माउंटेन मे एक समलैंगिक युवा की भूमिका निभानेवाले 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता हीथ लेजर कहते हैं,"मेरे लिए ये विचार बड़ा अजीब है कि फ़िल्मों और अभिनेताओं के बीच प्रतियोगिता होती है".

वैसे हीथ लेजर के शांत रहने के पीछे कारण कुछ और भी हो सकता है क्योंकि देखा ये गया है कि समलैंगिकता पर आधारित फ़िल्में सर्वेश्रेष्ठ फ़िल्म के वर्ग में शायद ही कभी आगे निकल पाती हैं.

78वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकन पानेवाली फ़िल्मों के नाम 31 जनवरी को घोषित किए जाएँगे.

भारतीय फ़िल्म

शाहरूख़ ख़ान
भारत की तरफ़ से शाहरूख़ ख़ान की पहेली आधिकारिक प्रविष्टि घोषित की गई है

भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर निर्माता-अभिनेता शाहरूख़ ख़ान और निर्देशक अमोल पालेकर की फ़िल्म 'पहेली' को आधिकारिक तौर पर भेजा गया है.

इससे पहले ऑस्कर पुरस्कारों में विदेशी भाषा की फ़िल्मों के लिए भारत ने जो फ़िल्में भेजी हैं उनमें से तीन बार फ़िल्में पुरस्कारों के लिए नामांकित हो सकीं.

पहली थी निर्देशक महबूब ख़ान की फ़िल्म 'मदर इंडिया', दूसरी निर्देशिका मीरा नायर की 'सलाम बॉम्बे' और फिर 2001 में आमिर ख़ान की फ़िल्म 'लगान'.

पिछले वर्ष भारत ने मराठी फ़िल्म 'श्वास' को ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भेजा था लेकिन निर्देशक संदीप सावंत की फ़िल्म नामांकन नहीं पा सकी.

चिंता

हॉलीवुड में जहाँ आधे लोग अभी उत्सुकता से ऑस्कर पुरस्कारों की ओर टकटकी लगाए हैं वहीं दूसरे लोग ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आख़िर अमरीकावासी क्यों सिनेमाघरों से दूर भागते जा रहे हैं.

 लोगों को संतुष्टि नहीं मिल रही. युवाओं को आज मोबाइल फ़ोन पर सिनेमा से अधिक मनोरंजन मिल जा रहा है
डॉनी वालबर्ग, अभिनेता

पिछले 20 वर्षों में दर्शकों की सबसे कम संख्या वर्ष 2005 में रही.

अधिक से अधिक लोग अब ये कह रहे हैं कि वे फ़िल्मों के डीवीडी पर आने का इंतज़ार करते हैं और परिवार के साथ घर पर बड़े टीवी पर फ़िल्में देखते हैं.

वहीं कुछ लोग महँगाई को वजह मानते हैं जिनके अनुसार ना केवल टिकटों बल्कि पॉपकॉर्न-ड्रिंक्स और यहाँ तक कि आने-जाने के साधनों पर भी खर्च बढ़ता जा रहा है.

लेकिन सॉ-2 फ़िल्म में अभिनय करनेवाले डॉनी वालबर्ग कुछ और मानते हैं,"लोगों को संतुष्टि नहीं मिल रही. युवाओं को आज मोबाइल फ़ोन पर सिनेमा से अधिक मनोरंजन मिल जा रहा है".

हिट और फ़्लॉप

किंग कॉन्ग
साल के अंत में रिलीज़ हुई पीटर जैक्सन की फ़िल्म किंग कॉन्ग ने अच्छी कमाई की

वर्ष 2005 में जिन फ़िल्मों का फ़्लॉप होना ख़बर बना वे रहीं - xxx- स्टेट ऑफ़ द यूनियन, मिस कॉन्जीनिएलिटी-2, आर्म्ड एंड फ़ेबुलस, ड्यूस बिगालोः यूरोपियन गिगोलो और हाउस ऑफ़ वैक्स.

वैसे साल का अंत दो अच्छी फ़िल्मों के साथ हुआ - किंग कॉन्ग और द क्रॉनिकल्स ऑफ़ नार्नियाः द लायन, द विच एंड द वॉर्डरोब.

दोनों ही फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.

अब नए वर्ष में सबकी नज़र दो फ़िल्मों पर है - टॉम क्रूज़ की मिशन इंपॉसिबलः3 और टॉम हैंक्स की दा विंची कोड - जिनके विज्ञापनों ने अच्छी छवि बनाई है.

हॉलीवुडहॉलीवुड की चुनौतियाँ
हॉलीवुड फ़िल्म नगरी को मुश्किलों के दौर से क्यों गुज़रना पड़ रहा है?
पहेलीपहेली ऑस्कर के लिए
ऑस्कर पुरस्कारों के लिए इस बार भारत की ओर से पहेली का चयन हुआ है.
ऑस्कर सब कुछ नहीं
पहेली के निर्देशक अमोल पालेकर कहते हैं कि अन्य पुरस्कारों की भी महत्ता है.
किंग कॉंगआ रहा है किंग कॉंग
70 साल पुरानी किंग कॉंग फ़िल्म के नए संस्करण का प्रीमियर हो चुका है.
ऑस्कर पुरस्कार77वें ऑस्कर पुरस्कार
ऑस्कर फ़िल्म पुरस्कारों में किन फ़िल्मों और किन कलाकारों ने बाज़ी मारी.
इससे जुड़ी ख़बरें
'ऑस्कर पर नज़रिया बदलना चाहिए'
17 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन
77वें ऑस्कर फ़िल्म पुरस्कार
28 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>