|
किंग कॉंग की नई फ़िल्म का प्रीमियर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व प्रसिद्ध फ़िल्मी चरित्र किंग कॉंग पर बनी नई फ़िल्म का विश्व प्रीमियर सोमवार शाम न्यूयॉर्क में हुआ. फ़िल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क के जिस सिनेमाघर में हुआ वह एंपायर स्टेट बिल्डिंग से कुछ ही दूर पर स्थित है. ये इमारत 1933 में किंग कॉंग की पहली फ़िल्म में भी दिखी थी और नई फ़िल्म में भी ये इमारत दिखेगी. फ़िल्म अमरीका में 14 दिसंबर को आम दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में आएगी जिसके अगले दिन से इसे अन्य जगहों पर भी दिखाया जाएगा. किंग कॉंग का नया संस्करण तीन घंटे लंबा है जिसे बनाने में 20 करोड़ 70 लाख डॉलर का ख़र्च आया है. फ़िल्म अपनी तय लागत से लगभग सवा तीन करोड़ डॉलर महँगी साबित हुई लेकिन निर्माता यूनिवर्सल स्टूडियो फ़िल्म से बेहद संतुष्ट हैं. बचपन का सपना किंग कॉंग के नए संस्करण के निर्देशक हैं पीटर जैक्सन जिन्होंने लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स श्रृंखला की तीन फ़िल्में निर्देशित की हैं.
इन फ़िल्मों ने ना केवल टिकट खिड़की पर सफलता बटोरी बल्कि अंतिम फ़िल्म ने तो 11 ऑस्कर अवार्ड भी अपने नाम किए. पीटर जैक्सन कहते हैं,"दरअसल सबसे पहले मैंने ये फ़िल्म तब बनाने की कोशिश की जब मैं 12 साल का था, मैंने अपने माता-पिता का मूवी कैमरा लेकर कुछ रिकॉर्ड करने की भी कोशिश की". "उससे तो बात नहीं बनी लेकिन 2005 में अंततः मेरा सपना पूरा हुआ". बताया जा रहा है कि पीटर जैक्सन को इस फ़िल्म के लिए दो करोड़ डॉलर का पारिश्रमिक दिया गया है. प्रेम कहानी युनिवर्सल स्टूडियो ने किंग कॉंग को एक गोरिल्ले और एक युवती के बीच की दुःखांत प्रेम कहानी बताया है. नई फ़िल्म में युवती की भूमिका नेओमी वाट्स निभा रही हैं. 1933 की पहली फ़िल्म में ये भूमिका फ़े व्रे ने निभाई थी जबकि 1976 में बनी दूसरी फ़िल्म में ये रोल जेसिक लेंज ने अदा किया. नेओमी वाट्स का कहना था,"मुझे तो ये आयडिया बेहद जँचा - एक ओर पीटर जैक्सन और दूसरी तरफ़ एक ऐसी कहानी जो अभी भी आपको बाँधे रखती है". फ़िल्म में जैक ब्लैक के अलावा एड्रियन ब्रॉडी जैसे अभिनेता भी हैं. ब्रॉडी को फ़िल्म द पियनिस्ट में उनकी भूमिका के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'क्राइस्ट' ने 'रिंग' को पीछे छोड़ा03 मार्च, 2004 | मनोरंजन 'द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' को 11 ऑस्कर01 मार्च, 2004 | मनोरंजन बाफ़्टा में लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स का बोलबाला16 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स के लिए रहमान 21 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||