|
'क्राइस्ट' ने 'रिंग' को पीछे छोड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईसा मसीह की ज़िंदगी पर बनी मेल गिब्सन की फ़िल्म, द पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट ने अमरीका मे टिकट खिड़की पर लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्सः रिटर्न ऑफ़ द किंग को पीछे छोड़ दिया है. गिब्सन की फ़िल्म ने अमरीका में प्रदर्शन के पहले पाँच दिनों में 12 करोड़ 52 लाख रूपए की कमाई की. इससे पहले लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्सः रिटर्न ऑफ़ द किंग ने पहले पाँच दिनों में 12 करोड़ 41 लाख रूपए कमाए थे. लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स श्रृंखला की तीसरी कड़ी को इस वर्ष 11 ऑस्कर पुरस्कार मिले हैं. द पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में भी ज़बरदस्त कमाई की है. विवाद से लाभ पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट के प्रदर्शित होने से पहले ही फ़िल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया था. ईसा मसीह के जीवन के आख़िरी घंटों को दिखाने वाली फ़िल्म पर यहूदी विरोधी होने का आरोप लगा था और इसे लेकर मीडिया में ख़ासी सरगर्मी रही. मगर अब लगता है कि विवाद के कारण फ़िल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली. पूरे अमरीका में विभिन्न चर्चों ने फ़िल्म रिलीज़ होते ही कई सिनेमाघरों में सारे टिकट बुक कर लिए. फ़िल्म में मेल गिब्सन के सहयोगी ब्रूस डवे ने उम्मीद जताई,"हमें लगता है कि ईस्टर तक ज़बरदस्त भीड़ रहेगी". अमरीका के अलावा अन्य देशों में भी फ़िल्म को भारी सफलता मिल रही है. मार्च और अप्रैल में फ़िल्म दुनिया के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शित होगी. ब्रिटेन में ये फ़िल्म 26 मार्च को प्रदर्शित होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||