BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 फ़रवरी, 2004 को 13:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईसा पर बनी फ़िल्म विवाद के साए में
पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट
फ़िल्म 25 फ़रवरी को प्रदर्शित होनी है
ईसा मसीह के जीवन पर बनी एक नई फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले ही इसे लेकर धार्मिक संगठनों में विवाद शुरू हो गया है.

'पैशन ऑफ़ द क्राइस्ट' नाम की ये फ़िल्म अभिनेता मेल गिब्सन ने बनाई है जो इसके सह-लेखक, निर्देशक और फ़ाइनेंसर हैं.

अमरीका में ये फ़िल्म 25 फ़रवरी को प्रदर्शित होगी.

फ़िल्म में ईसा मसीह के साथ हुए बुरे बर्ताव का फ़िल्मांकन इस तरह किया गया है जो दर्शकों को सिहरा सकती है.

कुछ लोग इस फ़िल्म को एक महान गाथा बता रहे हैं मगर कुछ की नज़रों में ये अब तक की सबसे भड़कानेवाली फ़िल्म है.

यहूदी नाराज़

 दो घंटे की इस फ़िल्म में एक भी यहूदी ने समझदारी भरी कोई बात नहीं की
रब्बी मर्विन हायर

फ़िल्म को लेकर यहूदी संगठन बड़े नाराज़ हैं.

लॉस एंजिल्स में एक यहूदी मानवाधिकारों के लिए काम करनेवाले कार्यकर्ता रब्बी मर्विन हायर का कहना है कि फ़िल्म में साफ़-साफ़ ये बताया गया है कि ईसा मसीह की हत्या यहूदियों ने की.

उन्होंने कहा,"दो घंटे की इस फ़िल्म में एक भी यहूदी ने समझदारी भरी कोई बात नहीं की."

उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से दुनिया में यहूदियों के ख़िलाफ़ बातें की जा रही हैं उसमें इस फ़िल्म से युवाओं के मन में विष पनपेगा.

इनकार

मेल गिब्सन
मेल गिब्सन फ़िल्म के लेखक भी हैं औ निर्देशक भी

निर्देशक मेल गिब्सन फ़िल्म को यहूदी विरोधी बताए जाने से इनकार करते हैं.

वे अपनी फ़िल्म को अभी अमरीका में चर्चों और ईसाई कॉलेजों में दिखा रहे हैं.

कैलीफ़ोर्निया स्थित अज़ुसा पैसिफ़िक विश्वविद्यालय के डीन जोन वैलेस फ़िल्म से काफ़ी प्रभावित हैं.

उन्होंने कहा,"फ़िल्म में ईसा मसीह के साथ हुए अत्याचार का बिल्कुल वही सटीक चित्रण किया गया है जैसा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में लिखा गया है".

सर्वोच्च ईसाई धर्मगुरू पोप जॉन पॉल द्वितीय का नाम भी फ़िल्म से जुड़ गया है जिनके बारे में पहले कहा गया था कि उन्होंने फ़िल्म देखी है.

 2000 साल में कुछ भी नहीं बदला है, ईसा मसीह को मारा गया था और हम सबने उन्हें मारा
जिम कैविज़ेल

मगर उनके कार्यालय ने बाद में ये कहते हुए इससे इनकार किया कि पोप कला के संबंध में कभी कोई टिप्पणी नहीं करते.

फ़िल्म मे ईसा मसीह की भूमिका निभानेवाले कलाकार जिम कैविज़ेल का कहना है कि फ़िल्म विवाद के लिए नहीं बनाई गई.

उन्होंने कहा,"2000 साल में कुछ भी नहीं बदला है, ईसा मसीह को मारा गया था और हम सबने उन्हें मारा".

कमाई

मगर इस फ़िल्म को लेकर जितनी चर्चा हुई है उसे देखते हुए उम्मीद यही की जा रही है कि फ़िल्म टिकट खिड़की पर सफल रहेगी.

जानकारों का अनुमान है कि फ़िल्म पहले ही दो दिन में अपनी लागत वसूल कर लेगी.

फ़िल्म को बनाने में 3 करोड़ डॉलर ख़र्च किए गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>