|
कठिन समय से गुज़र रहा है हॉलीवुड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड - मनोरंजन और विशेषतः फ़िल्मी दुनिया के इस केंद्र को इन दिनों जाली डीवीडी और खाली पड़े सिनेमाघरों की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. हॉलीवुड अमरीका के कैलिफ़ोर्निया प्रदेश के लॉस एंजिल्स शहर में स्थित है और इसी शहर के बारे में आई एक रिपोर्ट में वर्तमान स्थिति का उल्लेख किया गया है. ये रिपोर्ट लॉस एंजिल्स काउंटी इकोनॉमिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने तैयार की है जो एक ग़ैर-लाभकारी संस्था है. रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब हॉलीवुड में टिकट खिड़की की हालत पतली है. इस वर्ष अभी तक हॉलीवुड में पिछले वर्ष की तुलना में 50 करोड़ डॉलर का राजस्व कम जुट सका है. हॉलीवुड फ़िल्म जगत का कुल कारोबार 28 अरब डॉलर का बताया जाता है. रिपोर्ट
रिपोर्ट कहती है कि एक तरफ़ तो सिनेमा के टिकट के दाम बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ़ डीवीडी-वीसीडी-होम थिएटर आदि की कीमतें कम होती जा रही हैं. इसके साथ ही फ़िल्मों के पर्दे पर आने और उनकी डीवीडी जारी होने के समय में फ़ासला भी कम होता जा रहा है. ऐसी स्थिति में लोग सिनेमाघरों में जाने के बजाय थोड़ी प्रतीक्षा कर घर पर ही सिनेमा देखने को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त वीडियो गेम भी लोकप्रिय होते जा रहे हैं और इंटरनेट भी मनोरंजन का एक साधन बन चुका है. लॉस एंजिल्स में लगभग ढाई लाख लोगों की आजीविका फ़िल्मों से ही चलती है और उनके लिए चिंता की स्थिति पैदा होती जा रही है. रिपोर्ट का मत है कि फ़िल्म निर्माण करनेवाले बड़े स्टूडियो मनोरंजन को नई तकनीक के माध्यम से दर्शकों तक पहुँचाने में नाकाम रहे हैं जिसके कारण भी अनिश्चय बढ़ा है. उम्मीद लेकिन सारी धुँधली तस्वीर के बीच कुछ आशा की ज्योति भी दिखती है. मसलन हैरी पॉटर श्रृंखला की नवीनतम फ़िल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले ही सप्ताह में पाँच करोड़ डॉलर की कमाई की है. फिर इस वर्ष के अंत तक कई और बड़ी फ़िल्में भी पर्दे पर आनेवाली हैं जिनमें दोबारा बन रही मशहूर फ़िल्म किंग कॉंग भी शामिल है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर' की धूम21 नवंबर, 2005 | मनोरंजन फिर चमकेगा 'हॉलीवुड' का नाम08 नवंबर, 2005 | मनोरंजन 'मुन्नाभाई...' चली हॉलीवुड की ओर13 मई, 2005 | मनोरंजन बॉलीवुड को हॉलीवुड की ज़रूरत: अमिताभ14 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||