|
'द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर' की धूम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोकप्रिय किरदार हैरी पॉटर पर आधारित नई फ़िल्म ‘द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर’ कामयाबी के नए झंडे गाढ़ रही है. फ़िल्म दुनिया भर में अब तक 18 करोड़ डॉलर की कमाई कर चुकी है. फ़िल्म पिछले शुक्रवार को 21 देशों में रिलीज़ की गई है. वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स का दावा है कि द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर जिन देशों में भी रिलीज़ हुई है वहाँ नंबर एक पर चल रही है. वार्नर ब्रदर्स के मुताबिक़ अकेले ब्रिटेन में ही ये फ़िल्म एक करोड़ 49 लाख डॉलर कमा चुकी है और इसे ब्रितानी फ़िल्म इतिहास में सबसे सफल फ़िल्म का दर्जा हासिल हुआ है. वार्नर ब्रदर्स का कहना है कि द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर ने इस साल की शुरुआत में स्टार वार्स फ़िल्म ‘रिवैंज ऑफ़ द सिथ’का रिकॉर्ड तोड़ा है जिसने चार दिन में इतनी ही राशि कमाई थी. लोकप्रियता अगले हफ़्ते ये फ़िल्म जापान, स्पेन और इटली में रिलीज़ होगी जबकि फ़्रांस और ऑस्ट्रेलिया में हैरी पॉटर के दीवानों को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा. वे इस फ़िल्म का मज़ा दिसंबर के पहले हफ़्ते में उठा पाएँगे. उधर अमरीका में भी फ़िल्म खूब पंसद की जा रही है. माना जा रहा है कि फ़िल्म की अब तक की कमाई (18 करोड़ डॉलर) में से छह करोड़ का कारोबार अकेले अमरीका में ही हुआ है. द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर को ब्रिटेन में 12 ए का प्रमाण पत्र मिला है जिसका मतलब है कि फ़िल्म देखते समय 12 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ बड़ों का होना ज़रूरी है. इसके बावजूद ब्रिटेन में फ़िल्म बेहद सफल हुई है. संडे टाइम्स अख़बार के मुताबिक़ फ़िल्म के मुख्य अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ़ ब्रिटेन के सबसे अमीर किशोर बन गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें डाउनलोड कीजिए हैरी पॉटर उपन्यास08 सितंबर, 2005 | मनोरंजन बाज़ार में हैरी पॉटर की जाली प्रतियाँ01 अगस्त, 2005 | मनोरंजन मुंबई में हैरी पॉटर की जाली प्रतियाँ20 जुलाई, 2005 | मनोरंजन नई हैरी पॉटर किताब की बिक्री शुरू16 जुलाई, 2005 | मनोरंजन लिखी जा चुकी है छठी हैरी पॉटर किताब22 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन 'हैरी पॉटर एंड द हाफ़ ब्लड प्रिंस'30 जून, 2004 | मनोरंजन हैरी पॉटर अब हिंदी में भी 07 नवंबर, 2003 | मनोरंजन हैरी पॉटर अब भारतीय भाषाओं में भी21 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||