|
डाउनलोड कीजिए हैरी पॉटर उपन्यास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर की लोकप्रियता से तो लेखिका जेके रॉलिंग ख़ुशी से फूले नहीं समा रहीं. लेकिन जाली प्रतियों से तंग रॉलिंग ने अब एक नया तरीक़ा ढूँढ़ निकाला है. अब हैरी पॉटर उपन्यास ऑडियो की तरह डाउनलोड किए जा सकेंगे. अब ये तरीक़ा सफल होता है या नहीं, ये तो आने वाला समय ही बताएगा. हैरी पॉटर की सभी किताबें अब ऐपल की आई-ट्यून वेबसाइट के ज़रिए ख़रीदी जा सकती हैं. रॉलिंग को इस बात की शिकायत मिली थी कि ऑनलाइन पर उनके उपन्यासों की जाली प्रतियाँ बिक रही हैं. रॉलिंग ने कहा, "ये बात तो है ही कि ये ग़ैरक़ानूनी है लेकिन इसके अलावा पॉटर की जाली प्रतियों के अंश उससे बहुत कम मेल खाते हैं जिनका मैंने अपनी किताबों में उल्लेख किया है." लेकिन अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए एक संदेश में रॉलिंग ने कहा है कि वे ऑनलाइन पर होने वाली इस तरह की ग़ैरक़ानूनी ख़रीद-बिक्री से चिंतित हैं. संदेश रॉलिंग ने अपने संदेश में कहा है, "हैरी पॉटर के कई प्रशंसकों ने इन उपन्यासों के डिज़िटल संस्करण की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन अब इसे वेबसाइट पर जारी किए जाने की वजह है इंटरनेट पर जाली प्रतियों की बिक्री." अब हैरी पॉटर के उपन्यास आप ऑडियो की तरह डाउनलोड कर सकते हैं. आपके लिए यह भी सुविधा उपलब्ध है कि आप चाहें तो एक उपन्यास डाउनलोड करें या फिर एक बार में उपन्यासों का पूरा सेट डाउनलोड कर सकते हैं. इस बीच जेके रॉलिंग ने ऑनलाइन ख़रीद-बिक्री की वेबसाइट ई-बे पर आरोप लगाया है कि इस वेबसाइट पर पॉटर से जुड़ी नकली सामग्रियाँ बेची जा रही हैं और ई-बे इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ले रहा. उन्होंने कहा कि ई-बे पर नकली ऑटोग्राफ बेचे जा रहे हैं जबकि इनमें से एक ही ऑटोग्राफ सही प्रतीत हो रहा है. दूसरी ओर ई-बे के प्रवक्ता का कहना है कि रॉलिंग उस कॉपीराइट स्कीम का हिस्सा थीं, जिसके तहत सदस्य अपनी समस्याओं के बारे में सूचित कर सकते हैं और कंपनी ऐसी सामग्रियों को तुरंत सूची से हटा लेती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||